Home > Mahatma Gandhi Punyatithi 2023 Status, Messages, Quotes in Hindi: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर लगाएं ये स्टेटस, पढ़ें उनके कोट्स
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, India

Mahatma Gandhi Punyatithi 2023 Status, Messages, Quotes in Hindi: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर लगाएं ये स्टेटस, पढ़ें उनके कोट्स

भारत के स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नायक महात्मा गांधी. (फोटो साभार: Pixabay)

  • राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि 30 जनवरी को है.
  • महात्मा गांधी की मृत्यु 30 जनवरी 1948 को हुई थी.
  • इस दिन शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Written by:Kaushik
Published: January 30, 2023 07:12:30 New Delhi, India

Mahatma Gandhi Punyatithi 2023 Status, Messages and Quotes in Hindi: देशभर में 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी. भारत के स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख नायक मोहनदास करमचंद गांधी की मृत्यु 30 जनवरी 1948 को हुई थी. इस दिन नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या कर दी थी. बापू की पुण्यतिथि को हर वर्ष शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है.भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास में महात्मा गांधी सबसे प्रसिद्ध नाम है. महात्मा गांधी को ‘राष्ट्रपिता’ के रूप में भी जाना जाता है. आज के समय में बापू के राजनीतिक और आर्थिक विचारों पर अधिक चर्चा होती है. इस दिन देश में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Mahatma Gandhi Punyatithi 2023 Speech in Hindi: महात्मा गांधी पुण्यतिथि पर दें ये स्पीच, हर कोई करेगा तारीफ

गांधी जी ने भारत को आजादी दिलाने अपनी अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में पुण्यतिथि के मौके पर हर कोई नागरिक बापू को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है. आप भी शहीद दिवस पर इन मैसेजेस, कोट्स के जरिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन कर सकते हैं.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के स्टेटस, संदेश और कोट्स इन हिंदी (Mahatma Gandhi Punyatithi 2023 Status, Messages and Quotes in Hindi)

1. अहिंसा और शांति का संदेश देने वाले महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है
देश आज उन्हें नमन कर रहा है
उनके योगदान को सलाम कर रहा है.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन

2. खुद को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है
खुद को दूसरों की सेवा में खो दो.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन

यह भी पढ़ें: Mughal Garden renamed: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदला, जानें अब किस नाम से जाना जाएगा

3. बस जीवन में ये याद रखना,
सच और मेहनत का सदा साथ रखना,
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं,
सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन

4. सत्य अहिंसा के थे वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी,
सौंप दी हमें आजादी,
जन जन है जिसका आभारी.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन

5. सत्य मेरा ईश्वर है और अहिंसा उसे महसूस करने का जरिया
विश्वास करना एक गुण है अविश्वास दुर्बलता कि जननी है
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन

यह भी पढ़ें: Amrit Udyan Opening Date 2023 and Ticket Price: कब खुलेगा अमृत उद्यान? जानें टिकट प्राइस

6. देश के लिए किया सब कुछ त्याग जिसने,
देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास जिसने,
पहन काठ की चप्पल आया एक महात्मा,
जो बन गया इस भारत की आत्मा.
रष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन

 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved