Home > List of Valentine Week 2023: कैसे मनाएं वैलेंटाइन वीक? जानें यहां सबकुछ
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, India

List of Valentine Week 2023: कैसे मनाएं वैलेंटाइन वीक? जानें यहां सबकुछ

वैलेंटाइन वीक में दें गिफ्ट. (फोटो साभार: Pixabay)

  • 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा है.

  • 7 से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन  वीक मनाया जाता है.

  • इन हफ्तों में पार्टनर को क्या-क्या देना है यहां जानें.


Written by:Sneha
Published: January 28, 2023 06:57:40 New Delhi, India

List of Valentine Week 2023: प्यार करने वालों के लिए हर दिन खास होता है लेकिन वैलेंटाइन वीक का इंतजार कपल्स हमेशा करते हैं. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक हर दिन कुछ ना कुछ सेलिब्रेट किया जाता है. इसमें कपल्स एक-दूसरे को गिफ्ट देते हैं और उन दिनों को खास बनाने के लिए पहले से तैयारी करते हैं. लवर्स के लिए वैलेंटाइन डे का खास महत्व होता है क्योंकि वैलेंटाइन वीक कपल्स के लिए खास महत्व रखता है. वैलेंटाइन में 7 दिन होते हैं और हर दिन को अलग तरह से मनाया जाता है. कपल्स को वैलेंटाइन वीक कैसे मनाना चाहिए ये आपको हम यहां बताते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘Tiger’ और ‘War’ का मिक्सअप है शाहरुख खान की ‘Pathaan’, जानें फिल्म में क्या अच्छा है और क्या बुरा

वैलेंटाइन वीक में किस दिन पार्टनर को क्या तोहफा देना चाहिए?

7 फरवरी: इस दिन रोज डे मनाया जाता है. इस दिन को खास बनाने के लिए गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड एक-दूसरे को गुलाब देते हैं. इसके अलावा अगर आपका बजट अच्छा है तो गुलाब का पूरा बुके दे सकते हैं.

8 फरवरी: इस दिन प्रपोज डे मनाया जाता है. अगर आपको किसी को प्रपोज करना चाहते हैं तो एक गुलाब के साथ इस दिन उन्हें प्रपोज कर सकते हैं. अगर आप पहले से रिलेशनशिप में हैं तो उन्हें फिर से प्रपोज कर देना चाहिए, आपके पार्टनर को अच्छा लगेगा.

9 फरवरी: इस दिन चॉकलेट डे होता है. कपल्स एक-दूसरे को चॉकलेट देते हैं और इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. इसमें एक चॉकलेट भी दी जाती है और पूरा बंडल भी दिया जाता है.

10 फरवरी: इस दिन टेडी डे मनाया जाता है. लड़कियों को सॉफ्ट टॉय बहुत पसंद होता है और लड़के अपनी पार्टनर को ये गिफ्ट में दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Pathaan Choreographer वैभवी मर्चेंट?

11 फरवरी: इस दिन प्रॉमिस डे होता है, इसमें आप एक-दूसरे के साथ किसी भी चीज का प्रोमिस कर सकते हैं. इसके साथ ही उस दिन को अच्छे से मना सकते हैं.

12 फरवरी: इस दिन हग डे मनाया जाता है. अपने पार्टनर को गले लगाकर आप उन्हें बता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं. ये एहसास करने का दिन होता है जिसे पार्टनर्स प्यार से निभा सकते हैं.

13 फरवरी: इस दिन किस डे मनाया जाता है. पार्टनर्स एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं और अपने प्यार को और बढ़ा सकते हैं.

14 फरवरी: इस दिन वैलेंटाइन डे (Happy Valentine’s Day 2023) का महत्वपूर्ण दिन होता है. पूरे हफ्ते में इसी दिन का इंतजार होता है. इस दिन को सुबह से रात तक आप अपने अनुसार प्लान बना सकते हैं. इसके अलावा आप एक-दूसरे को अच्छा सा गिफ्ट दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Pathan Box Office Worldwide Collection Day 4: दुनियाभर में ‘पठान’ ने चौथे दिन कितनी कमाई की? यहां जानें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved