Home > आंखो की खुजली है खतरनाक, इचिंग रोकने के लिए अपनाये ये घरेलू उपाय
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

आंखो की खुजली है खतरनाक, इचिंग रोकने के लिए अपनाये ये घरेलू उपाय

आंख काफी संवेदनशील होती है इसमें जरा सी दिक्कत आपको परेशान कर सकती है. कभी-कभी आंखों में खुजली (Eye Itching) काफी ज्यादा होने लगती है. ऐसे में आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए, नहीं तो आपकी तकलीफ बढ़ सकती है.ये आपके लिए खतरनाक भी हो सकता है.

Written by:Sandip
Published: December 26, 2022 04:24:25 New Delhi, Delhi, India

Home Remedies for Eye Itching: मनुष्य के शरीर में आंख सबसे अनमोल और कोमल अंग है. इसलिए इसका खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है. आंख काफी संवेदनशील होती है इसमें जरा सी दिक्कत आपको परेशान कर सकती है. कभी-कभी आंखों में खुजली (Eye Itching) काफी ज्यादा होने लगती है. ऐसे में आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए, नहीं तो आपकी तकलीफ बढ़ सकती है.ये आपके लिए खतरनाक भी हो सकता है. ऐसे में आप अपने आंखों की खुजली को दूर करने और बार-बार न हो इसके लिए कुछ घरेलु उपाय कर सकते हैं. जो सुरक्षित भी होती है और नेचुरल भी होता है.

यह भी पढ़ेंः Beauty Tips : आलू के ये घरेलू नुस्खे हैं जबरदस्त, निखार के लिेए जान लीजिए इस्तेमाल

आंखों में खुजली होना एक आम बात है. इसके कई कारण जैसे पॉल्यूशन, धूल, धुआं और इंफेक्शन हो सकते हैं, इसके चलते से आंखों में जलन शुरू हो जाती है जो खुजली का बड़ा कारण बन जाती है. ऐसे में यदि आप बार-बार आंखें खुजलाते हैं तो इससे जलन और इंफेशन बढ़ने का खतरा और बढ़ जाता है. ऐसे में आपको Eye Itching करने के बजाए घरेलू उपाय अपनाने चाहिए. ये वो नुस्खे हैं जो हमारे घरों में काफी समय से चले आ रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Papaya Seeds लीवर, किडनी, पीरियड्स, कोलेस्ट्रॉल सभी में फायदेमंद, जानें सेवन का तरीका

Eye Itching दूर करने के घरेलू उपाय

1. खुजली होने पर साफ पानी से आंख धोएं

यदि आप की आंखों में खुजली हो रही है तो जरा भी न घबराएं. आप Eye Itching करने के बजाए साफ और ठंडे पानी के छींटे मारें. ऐसा करने से आंखों की जलन से तुरंत राहत मिल जाएगी और आपको बार-बार खुजली नहीं करनी होगी.

2. गुलाब जल

अगर आप गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं तो ये आंखों के लिए किसी औषधि से कम नहीं है. आंख में जलन होने पर आप एक रुई की मदद से आंखों में गुलाब जल लगाएं और कुछ देर बाद इसे साफ पानी से धो लें.

यह भी पढ़ेंः सर्दियों में दही से बनाएं ये 5 गजब के फेस पैक, चमक उठेगा चेहरा!

3. एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल हम अमूमन अपनी स्किन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए करते हैं, लेकिन ये आंखों की खुजली केलिए भी काफी फायदेमंद है क्योंकि Aloe vera में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है. खुजली होने पर एलोवरा पौधे के पत्ते लें और इसका जेल निकाल लें, और कॉटन की मदद से आंखों के आसपास लगाएं. थोड़ी देर बाद आंखों को साफ पानी से धो लें, ऐसा करने से आप की आंखो को जलन से काफी आराम मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः Skin Care: इस विटामिन की कमी से होते हैं चेहरे पर दाग-धब्बे, ऐसे दूर करें परेशानी

4. दूध का इस्तेमाल करें

जब आंखों में इस तरह की परेशानी हो, तो आप दूध का इस्तेमाल कर सकते है, क्योंकि ये आंखों के लिए काफी लाभदायक होता है. खुजली या जलन होने पर एक रूई के गोले की सहायता से आंखों में ठंडा दूध लगाए, ऐसा करने से जलन जल्द दूर हो जाएगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved