Home > International Dog Day Quotes in Hindi: इंटरनेशनल डॉग डे पर इन कोट्स के जरिए लोगों को करें जागरूक, शेयर करें ये कोट्स
opoyicentral

9 months ago .New Delhi

International Dog Day Quotes in Hindi: इंटरनेशनल डॉग डे पर इन कोट्स के जरिए लोगों को करें जागरूक, शेयर करें ये कोट्स

हर साल 26 अगस्त को इंटरनेशनल डॉग डे मनाया जाता है. (फोटो साभार: Freepik)

हर साल 26 अगस्त को इंटरनेशनल डॉग डे मनाया जाता है. यह दिन कुत्तों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करने के लिए मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय कुत्ता दिवस की अवधारणा पहली बार 2004 में स्थापित की गई थी.

Written by:Gautam Kumar
Published: August 26, 2023 09:20:21 New Delhi

International Dog Day Quotes in Hindi: आज यानी 26 अगस्त को पूरी दुनिया में इंटरनेशनल डॉग डे मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को कुत्तों का सम्मान करने, उनकी देखभाल करने और उन्हें गोद लेने के लिए प्रोत्साहित करना है. इस दिन को मनाने की शुरुआत साल 2004 में हुई थी. इसकी शुरुआत पालतू पशु जीवन शैली विशेषज्ञ, पशु बचाव अधिवक्ता, कुत्ता प्रशिक्षक और लेखक कोलीन पेगे ने की थी. 26 अगस्त को कोलीन पेगे के परिवार ने 10 साल की उम्र में उनके पहले कुत्ते शेल्टी को गोद लिया था. ऐसा कहा जाता है कि कुत्ता पृथ्वी पर सबसे वफादार जानवर है. लाखों लोग पिल्ला जैसे पालतू जानवर को पालते और प्यार करते हैं. आप इंटरनेशनल डॉग डे के अवसर पर अपने कुत्ते प्रेमी दोस्तों को ये कोट्स भेजकर कुत्तों के प्रति अपना प्यार व्यक्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: International Dog Day 2023: क्यों मनाया जाता है इंटरनेशनल डॉग डे? जानिए क्या है इस साल की थीम

International Dog Day Quotes in Hindi

“कुत्तों के पास उन लोगों को ढूंढने का एक तरीका है जिन्हें उनकी ज़रूरत है, और उस खालीपन को भरना जिसके बारे में हम कभी नहीं जानते थे कि हमारे पास है” – थॉम जोन्स

“पृथ्वी पर कुत्ता ही एकमात्र ऐसी चीज़ है जो खुद से ज़्यादा आपसे प्यार करता है” – जोश बिलिंग्स

“यदि स्वर्ग में कुत्ते नहीं हैं, तो जब मैं मरूंगा तो मैं वहीं जाना चाहूंगा जहां वे गए थे” – विल रोजर

“केवल कुत्ते और शिशु ही ऐसे प्राणी हैं जो शुद्ध प्रेम व्यक्त करने के लिए पर्याप्त रूप से विकसित हैं” – जॉनी डेप

“एक सच्चे कुत्ते के साथ बंधन उतना ही स्थायी होता है जितना इस धरती का बंधन हमेशा रहेगा” – कोनराड लॉरेन्ज़

“स्वर्ग एहसान से जाता है. यदि यह योग्यता के आधार पर होता, तो आप बाहर रहते और आपका कुत्ता अंदर जाता – मार्क ट्वेन

यह भी पढ़ें: World Photography Day: ट्रैवल फोटोग्राफर के लिए 5 जरूरी गियर, देखिए लिस्ट

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved