Home > गार्डन में उगाएं सरसों का पौधा, खूब होगी पैदावार, बस फॉलो करें ये स्टेप्स
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

गार्डन में उगाएं सरसों का पौधा, खूब होगी पैदावार, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

अधिकतर सरसों मसाले वाली सब्जी भारतीय लोग बहुत खाना पसंद करते हैं. आप यहां बताई गई टिप्स को फॉलो करके आसानी से सरसों का पौधा गार्डन में उगा सकते हैं.

Written by:Kaushik
Published: June 23, 2022 05:59:15 New Delhi, Delhi, India

रसोईघर (Kitchen) में इस्तेमाल होने वाले मसालों में से सरसों एक ऐसा मसाला है जिसका प्रयोग सब्जी में स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. अधिकतर सरसों मसाले वाली सब्जी भारतीय लोग बहुत खाना पसंद करते हैं. इस लेख में हम आपको गार्डन में सरसों (Mustard) का पौधा (Plant) उगाने के तरीके बारे में बताएंगे. आप यहां बताई गई टिप्स को फॉलो करके आसानी से सरसों का पौधा गार्डन (Garden) में उगा सकते हैं. आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: कैसे लगाते हैं इलाइची का पौधा? यहां जाने इसे लगाने का आसान तरीका

सरसों का पौधा लगाने के लिए सामग्री

सरसों के दाने-1 कप

खाद

मिट्टी

बड़ा गमला

पानी

कैसे लगाएं

सरसों का पौधा गार्डन में लगाना बहुत सरल है. सबसे पहले आप मिट्टी को एक दिन के लिए धूप में रख दें. इसके अगले दिन मिट्टी में एक से दो कप नेचुरल खाद को डालकर सही से मिक्स कर दें.

अब आप मिट्टी को गमले में दाल दें. इसके बाद गमले में सरसों के दाने को लगभग 1-2 इंच गहरा दबा दें और ऊपर से पानी का छिड़काव कर दें. यदि आप चाहे तो मिट्टी में दाने का छिड़काव करके भी ऊपर से मिट्टी डाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घर की छत पर लग सकता है ‘पेठे’ का पौधा? स्वाद और सेहत में होता है जबरदस्त

बीज अंकुरित होने से पहले करें ये काम

इसके बाद समय-समय पर पानी का छिड़काव और खाद डालते रहे, जब तक सरसों का बीज अंकुरित नहीं होता है. तो आप गमले को किसी चीज से ढककर रखें, जब बीज अंकुरित होने लगे तो कुछ समय के लिए धूप में रखें. आप ध्यान रखें कि अधिक तेज धूप में पौधे को न रखें. मिट्टी सूखने पर पानी का छिड़काव करें और खाद भी अवश्य डालें.

कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करें

सरसों का पौधा दो से तीन इंच बड़ा होने पर नेचुरल कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहें. ताकि इससे मौसमी कीड़े दूर रहे.

यह भी पढ़ें: घर में बगान में धनिया उगाने कैसे उगाएं? इन आसान टिप्स को करें फॉलो

केमिकल कीटनाशक का छिड़काव करने से पौधा मर भी सकता है. तो इस वजह से आप पुदीने के पत्ते,नींबू का रस, सिरका और बेकिंग सोडा की सहयता से कीटनाशक स्प्रे बना सकते हैं, जब तक सरसों का पौधा 1-2 फीट बड़ा नहीं हो जाता. तब तक आप समय-समय पर पानी और खाद डालते रहे. लगभग सात से आठ महीने में पौधे तैयार हो जाते हैं. सरसों का पौधा गार्डन में लगाकर खूब होगी पैदावार.

यह भी पढ़ें: गार्डन में ये 5 मसाले उगाने के लिए अपनाएं आसान तरीका, अधिक होगी पैदावार 

इन बातों का रखें ध्यान

सरसों का बीज लगाने के बाद आप कुछ दिनों के लिए पौधें को छांव में रखें.

पीली सरसों के साथ ब्लैक सरसों को भी उगाया जा सकता है.

ब्लैक सरसों का पौधा लगाने के लिए आप सेम टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

पौधे के सरसों के दाने निकालने के बाद आप सरसों को कुछ दिन के लिए धूप में रखकर ही प्रयोग करें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved