Home > सर्दी-जुकाम से छुटकारा पाने के लिए अपाएं ये घरेलू नुस्खे, रहेंगे तंदुरुस्त
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

सर्दी-जुकाम से छुटकारा पाने के लिए अपाएं ये घरेलू नुस्खे, रहेंगे तंदुरुस्त

गर्मियों में हेल्दी रहने के लिए हम क्या-क्या नहीं करते हैं, लेकिन लू जैसी बीमारी से बचना काफी मुश्किल होता है. फिट और हेल्दी रहने के लिए आप डाइट में कुछ खास फूड्स या ड्रिंक्स शामिल कर सकते हैं.

Written by:Stuti
Published: April 24, 2022 07:59:31 New Delhi, Delhi, India

गर्मियों में हेल्दी रहने के लिए हम क्या-क्या नहीं करते हैं, लेकिन लू जैसी बीमारी से बचना काफी मुश्किल होता है. फिट और हेल्दी रहने के लिए आप डाइट में कुछ खास फूड्स या ड्रिंक्स शामिल कर सकते हैं, जिनसे आपको खास फायदे मिल सकते हैं. दवा खाने से आपको तुरंत राहत तो मिल जाती है लेकिन, कफ (cough) अंदर सूख जाती है जो बाद में चलकर गले में बडे़ इंफेक्शन (infection) का कारण बन सकती है. यहां जानें सर्दी-जुकाम के घरेलू उपाय.

काली मिर्च और शहद

अगर आपको गर्मी के मौसम में सर्दी जुकाम की शिकायत हो जाती है तो काली मिर्च को पीसकर उसमें शहद मिलाकर खा लें. ऐसा करने से आप तंदुरुस्त हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: शरीर में पानी की कमी होने पर इन सब्जियों का करें सेवन,बीमारियां होंगी दूर

स्टीम जरूर लें

सर्दी जुकाम में भाप लेना (steam) भी बहुत असरदार होता है. अगर आपके पास स्टीमर है तो दिन में दो से तीन बार जरूर भाप लें. इसके अलावा आप एक पैन में पानी गर्म करके भी भाप ले सकती हैं.

आम पन्ना है कारगर

आम पना गर्मियों में लू से तो बचाता ही है साथ ही शरीर में होने वाले संक्रमण से भी. इसके अलावा नमक पानी के गरारे भी इस दौरान बहुत फायदेमंद साबित होते हैं. इसके सेवन से लू से भी बचा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: इन ड्रिंक्स के साथ कभी न करें दवाई का सेवन, हो जाएंगे गंभीब बीमारी के शिकार

अदरक और घी

अदरक जुकाम में सबसे बढ़िया इलाज है, पहला तो आप इसे चाय में पकाकर पी सकती हैं, दूसरा आप इसे घिसकर घी में भी पकाकर खा सकती हैं.

गर्म दूध पिएं

इसके अलावा दूध में शहद मिलाकर पीना भी जुकाम से तुरंत राहत दिलाएगा. शहद एक एंटीबैक्टीरियल फूड है, जो शरीर में तापमान को मैनेज करने का काम करता है. इसके अलावा, आप हल्दी वाला दूध भी पी सकते हैं.

यह भी पढ़ें: अगर घर के सदस्य बार-बार पड़ते हैं बीमार, तो जरूर अपनाएं ये वास्तु टिप्स

लहसुन जरूर खाएं

जुकाम में अगर आप लहसुन पकाकर खाती हैं, तो आपको तुरंत राहत मिलेगी. लहसुन में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं. यह इम्यून सिस्टम को भी बढ़ाता है.

यह भी पढ़ें: दिमाग को बनाना चाहते हैं सुपरफास्ट, तो इन 6 फूड्स को करें नाश्ते में शामिल

(नोट: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved