Home > सूर्य-शनि को प्रसन्न करने के लिए खाएं ये चीजें, जानें सभी ग्रह के लिए डाइट
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

सूर्य-शनि को प्रसन्न करने के लिए खाएं ये चीजें, जानें सभी ग्रह के लिए डाइट

ग्रहों का आहार के साथ गहरा संबंध होता है. कई बार ऐसा होता है कि कुंडली में कोई सकारात्मक ग्रह कमजोर है उसकी पावर बढ़ाने के लिए रत्न, धातु आदि अनेक उपाय बताए जाते हैं. लेकिन कई बार जटिल उपाय उन्हें आसानी से शांत कर पाना काफी कठिन है.

Written by:Stuti
Published: June 22, 2022 03:09:41 New Delhi, Delhi, India

ग्रहों का आहार के साथ गहरा संबंध होता है. कई बार ऐसा होता है कि कुंडली में कोई सकारात्मक ग्रह कमजोर है उसकी पावर बढ़ाने के लिए रत्न, धातु आदि अनेक उपाय बताए जाते हैं. लेकिन कई बार जटिल उपाय उन्हें आसानी से शांत कर पाना काफी कठिन है. आज हम लोग जानेंगे ग्रहों की पावर को आहार के माध्यम से कैसे बढ़ाया जा सकता है.

सूर्य

ग्रहों के राजा सूर्य का मजबूत होना बहुत आवश्यक है. सूर्य को मजबूत करने के लिए फलों का सेवन सर्वोत्तम रहता है. जिन जातकों की कुंडली में सूर्य सकारात्मक स्थिति का है लेकिन कमजोर होने के कारण अपना पूर्ण फल नहीं दे पा रहा है उन लोगों को सुबह नाश्ते में एक सेब अवश्य खाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: जीवन में पाना चाहते हैं तरक्की, तो करें सूखी तुलसी के पत्तों के उपाय

चंद्र

चंद्रमा को मजबूत करने के लिए रोज रात में सोते समय हल्का गर्म दूध पीना चाहिए. इसके अतिरिक्त दूध से बनी हुई मिठाइयां एवं मीठा दही ले सकते हैं. भोजन के मध्य में बहुत अधिक पानी नहीं पीना चाहिए. भोजन में चावल व चावल से बनी चीजें ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: रात में भूलकर भी न करें ये काम, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी

मंगल

मंगल ग्रह की सकारात्मक स्थिति को मजबूत करने के लिए ताजा और गर्म भोजन करना सबसे अच्छा रहता है. इसके अतिरिक्त भोजन में प्रोटीन की मात्रा अधिक रहनी चाहिए. भोजन के अंत में गुड़ खाने से भी मंगल मजबूत होते हैं.

यह भी पढ़ें: नजर और वास्तु दोष को दूर करने के लिए अपनाएं हरी मिर्च के टोटके, मिलेगा फायदा

बुध

बुध ग्रह जितना अच्छा और मजबूत होगा उतनी ही बुद्धि प्रखर होगी शुभ फल देने वाले बुध ग्रह की पावर बढ़ाने के लिए भोजन में सलाद होना बहुत जरूरी है. हरी सब्जियां हरी दाल नियमित रूप से लेनी चाहिए. कम मिर्च मसाले से बनी हुई सब्जियां जिसमें लौकी ,तोरई, टिंडे, भिन्डी, सीताफल (कद्दू) का भी बीच-बीच में सेवन करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: सुबह जैसे ही सोकर उठें तुरंत कर दें ये काम, कामयाबी कदम चूमेगी!

शनि

यदि शनि से परेशान हैं, तो नॉनवेज बिल्कुल त्याग दें. नशीली चीजों से भी दूर रहें. सकारात्मक शनि की पावर बढ़ाने के लिए अंकुरित आहार लेना सबसे फायदेमंद होता है. शनि को वह लोग पसंद होते हैं जो चने का सेवन करते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved