इस दुनिया में हर इंसान अमीर बनना चाहते हैं. अब इसके लिए किसी को शॉर्टकट चाहिए तो किसी को अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा है. मगर कई बार बहुत मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है जिसका असर आपके जीवन पर पड़ने लगता है. वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनको करने से आप अपना दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल सकते हैं. इसमें कई तरह की चीजें आती हैं लेकिन यहां हम आपको सुबह में कुछ काम करने के लिए कह रहे हैं. सुबह-सुबह उठते ही आपको ये कुछ काम कर लेने चाहिए जिससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि दोनों आए.

यह भी पढ़ें: नजर और वास्तु दोष को दूर करने के लिए अपनाएं हरी मिर्च के टोटके, मिलेगा फायदा

सुबह जैसे ही सोकर उठें तुरंत कर दें ये काम

1. हथेली देखें: सुबह जब आप उठें तो अपनी हथेलियों को रगड़ें और आंखों से छुआएं. इसके बाद अपने हाथों की लकीरों को देखें, अपने आराध्या ईश्वर को याद करें और हथेली चूमकर दिन की शुरुआत करें.

2. धरती को प्रणाम करें: अपने बेड से जैसे ही उठें धरती मां को तुरंत प्रणाम करें. अगर आप नीचे सोते हैं तो खड़े होने से पहले धरती को प्रणाम करें. इसका फायदा आपके जीवन में बहुत होता है.

यह भी पढ़ें: रात में भूलकर भी न करें ये काम, वरना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी

3. सूर्य को अर्घ्य दें: ऐसा माना जाता है कि इंसान को हर दिन सूर्योदय से पहले उठना चाहिए और फिर स्नान करके सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए. वास्तु शास्त्रों में इसके कई फायदों के बारे में व्याख्यान है.

4. पैरेंट्स के पैर छुएं: सुबह उठते ही अपने माता-पिता का आशीर्वाद लें. ऐसा कहा जाता है कि धरती पर माता-पिता का होना भगवान का स्वरूप होता है. इसलिए उनका आशीर्वाद हर दिन लें.

यह भी पढ़ें: भोजन करते समय मन में न लाएं ऐसे विचार, होगा बड़ा नुकसान

5. गाय को खिलाएं रोटी: वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में जब भी रोटी बने तो पहली रोटी गाय के लिए बननी चाहिए. इसके बाद सुबह उठते ही पहले गाय को रोटी खिलाएं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.