Home > Dating Apps पर करते हैं राइट स्वाइप? तो बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं आप, बरतें सावधानियां
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Dating Apps पर करते हैं राइट स्वाइप? तो बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं आप, बरतें सावधानियां

अगर आप किसी से डेटिंग ऐप पर मिलते हैं, तो अपना पता बताने से बचना चाहिए. साथ ही आपको कॉन्टेक्ट नं भी नहीं देना चाहिए.

Written by:Stuti
Published: January 26, 2022 08:06:51 New Delhi, Delhi, India

Dating App Tips: सोशल मीडिया लोग डेटिंग ऐप्स (Dating Apps) का खूब इस्तेमाल करते हैं इसमें Tinder, Bumble, OkCupid और Match जैसी कई ऐप्स शामिल हैं. इन एप्स में राइट और लेफ्ट स्वाइप का ऑप्शन होती है, अगर आप राइट स्वाइप करते हैं तो मैच हो जाता है. भले ही यह ऐप देखने में आसान लगती हो, लेकिन इसे इस्तेमाल करने के कई नुकसान हो सकते हैं. गर आप इन ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इससे छिपी हुए खतरे के बारे में भी पात होना चाहिए.

कई डेटिंग ऐप्स चोरी, ऑनलाइन धोखाधड़ी, स्टॉकिंग, ऑनलाइन डेटिंग अब्यूज, कैटफिशिंग की जिम्मेदार भी हो सकती हैं. चलिए जानते हैं कि आपको राइट स्वाइप करने से पहले किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.

अलग फोटो शेयर करें

जब आप एक ही फोटो दो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हैं, तो कोई भी उस फोटो से आपको ढूंढ सकता है. कोशिश करें कि डेटिंग ऐप में ऐसी फोटो अपलोड करें, जो किसी दूसरे ऐप के अकाउंट में न हो.

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं होंगे कभी फ्रॉड के शिकार

पर्सनल डिटेल्स न दें

अगर आप ऑनलाइन डेटिंग ऐप में लॉन इन करते हैं, तो उसमें पर्सनल डिटेल शेयर करने का ऑप्शन आता है. ऐसे में आपको उसे स्किप करना चाहिए. अगर आप अपना मोबाइल नं या पता शेयर करते हैं, तो यह आपके लिए मुसीबत बन सकता है.

यह भी पढ़ें: कहीं हैक तो नहीं हो गया आपका Gmail अकाउंट? इस तरह चेक करें और सावधान रहें

कॉल करने के पहले बरतें सावधानी

जब आप किसी से बात करेंगे, तो फोन करने के बारे में भी सोचेंगे. ऐसे में किसी व्यक्ति को अपना पर्सनल नं शेयर नहीं करना चाहिए. बात करने के लिए आप गूगल मीट का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें केवल मेल आईडी देनी पड़ती है. Google फोन नंबर दें, एक बार जब आप Google Voice में लॉग इन कर लेते हैं, तो आपको बस अपना एरिया कोड और एक उपलब्ध फोन नंबर चुनना होता है.

यह भी पढ़ें: आप भी करते हैं Gmail का इस्तेमाल तो नुकसान से पहले जान लें ये बाते, सुरक्षा के लिए जरूरी

अपना पता न बताएं

अगर आप किसी से डेटिंग ऐप पर मिलते हैं, तो अपना पता बताने से बचना चाहिए. आप उन्हें किसी पब्लिक प्लेस पर मिलें. जैसे कि आप किसी रेस्तरां में मिल सकते हैं, जहां आसपास बहुत सारे लोग होते हैं.

यह भी पढ़ें: UMANG App के जरिये इस तरीके से घर बैठे निकाल सकते हैं PF का पैसा, पढ़िए पूरा प्रोसेस

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved