Home > क्या आप भी बाथरूम में रखते हैं ये चीजें? भूलकर भी न करें ऐसी गलती
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

क्या आप भी बाथरूम में रखते हैं ये चीजें? भूलकर भी न करें ऐसी गलती

बाथरूम किसी मकान का बहुत जरूरी हिस्सा होता है. इसे भी वास्तु के अनुसार सजाया जाता है. अगर आपको भी अपने घर में सुख संपत्ति चाहिए तो बाथरूम में इन चीजों को बिल्कुल भी नहीं रखें.

Written by:Sneha
Published: October 13, 2021 01:24:13 New Delhi, Delhi, India

अक्सर बाथरूम में कई तरह के सामान रखे होते हैं जिसमें मेकअप, ब्रश, साफ-सफाई की चीजें और भी बहुत कुछ. इनमें से कुछ चीजें होती हैं जो बाथरूम में बिल्कुल नहीं रखनी चाहिए. बाथरूम कई लोगों के लिए आराम की जगह होती है और यहां वे फ्रेश महसूस करते हैं. यहां पर हाइजीन का भी ख्याल रखना जरूरी होता है क्योंकि यहां बैक्टीरिया पनपने का भय होता है, इसलिए यहां कई चीजों को नहीं रखना चाहिए. बाथरूम में जितना हो सके, उतना ही ख्याल रखना जरूरी होता है और आज हम आपको उन 5 चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें बाथरूम में बिल्कुल नहीं रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Diet Tips: क्या रात के समय केला खाना चाहिए? जानें इसके पीछे की सच्चाई

बाथरूम में नहीं रखें ये चीजें

दवाइयां: बहुत से लोग बाथरूम में दवाइयां रखते हैं जो खतरनाक हो सकते हैं. किसी भी तरह की मेडिसिन को स्टोर करने के लिए आपके पास एड बॉक्स होना चाहिए. आप चाहें तो अपने घर में कैबिनेट बनवा सकते हैं और वहां दवाइयां स्टोर करिए. बाथरूम में नमी होती है जिसका असर दवाइयों पर पड़ता है.

टूथब्रश: बाथरूम की सफाई के बाद भी यहां बैक्टीरिया पनपते हैं क्योंकि यहां नमी बनी होती है. नमी के कारण बैक्टीरिया के लिए प्रजनन करना आसान होता है. ब्रश के छेदों में बैक्टीरिया घुस जाते हैं और इसके कारण यह असर आपके मुंह से होकर अंदर तक पहुंच सकता है.

मेकअप प्रोडक्ट्स: नमी वाली जगहों से बचाने के लिए आपको बाथरूम में मेकअप प्रोडक्ट्स रखने से बचना चाहिए. मेकअप को रूम टेम्प्रेचर में रखना चाहिए. कई महिलाएं जल्दबाजी में मेकअप का सामान बाथरूम में ही रखती हैं लेकिन ऐसा करना सही नहीं होता है.

यह भी पढ़ें: High Blood Pressure मरीजों के लिए रामबाण है ये फूड आइटम्स, आज ही से शुरू करें सेवन

इलेक्ट्रॉनिक का सामान: बहुत से लोग बाथरूम में हेयर ड्रायर, ट्रिमर जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स रखते हैं. यहां नमी होने के कारण यह प्रोडक्ट्स खराब हो सकते हैं इसलिए आपको अपनी आदतों को बदलना चाहिए.

टॉवल: आमतौर घरों के बाथरूम में कई तरह के टॉवल यानी तौलिया टंगे मिल जाते हैं. इसकी वजह से वह सूख नहीं पाते हैं और उसमें बैक्टीरिया आ जाते हैं. यह जब स्किन के संपर्क में आता है तो इसका असर सेहत पर पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, इसकी पुष्टि Opoyi Hindi नहीं करता है. इसपर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञों की राय जरूर लें.

यह भी पढ़ें: आंखों के नीचे काले घेरों को चुटकियों में खत्म कर देगा ये नुस्खा, इस्तेमाल करें अरंडी का तेल

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved