Home > तुलसी में इस दिन गलती से भी न दें जल, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

तुलसी में इस दिन गलती से भी न दें जल, वरना मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

धार्मिक कार्य और हर प्रकार के छोटे से बड़े पूजन में तुलसी का प्रयोग किया जाता है. वास्तु शास्त्र में तुलसी से जुड़े कई नियम बताए गए हैं.

Written by:Kaushik
Published: May 13, 2022 09:11:31 New Delhi, Delhi, India

हर हिंदू (Hindu) परिवार में तुलसी का पौधा (Tulsi Ka Pudha) अवश्य मिलेगा. धार्मिक कार्य और हर प्रकार के छोटे से बड़े पूजन में तुलसी का प्रयोग किया जाता है. धार्मिक मान्यता ऐसी है कि तुलसी के पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi)का स्वरूप बसता है. नियमित रूप से सुबह और शाम तुलसी के पौधे में पानी दें, उनकी पूजा करें और तुलसी के पौधे की सेवा करें. क्योंकि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और मां लक्ष्मी उन लोगों को धन, सुख और शांति प्रदान करती हैं. वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) में तुलसी से जुड़े कई नियम बताए गए हैं. इस लेख में हम आपको बताएंगे तुलसी से जुड़े कुछ खास नियम के बारे में.

यह भी पढ़ें: घर में लगाएं ये 3 पौधें, कई बीमारियों को दूर करने में हैं सक्षम

तुलसी से जुड़े वास्तु नियम

1.एनडीटीवी इंडिया के लेख के अनुसार, प्राचीन समय से तुलसी के पौधे में जल देने की परंपरा चली आ रही है. आज के समय में भी लोग इस परंपरा को निभा रहे है. धार्मिक मान्यता ऐसी है कि रविवार, सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के दिन और एकादशी को तुलसी में जल देने की मनाही है.

2.मान्यता है कि सूर्य ढलने के बाद तुलसी के पत्तों को नहीं तोडना चाहिए. अगर कोई ऐसा करता है. तो उसे दोष लगता है. इसी वजह ये काम करने से बचना चाहिए.

यह भी पढ़ें: पीपल के पत्तों का यह टोटका घर में लाएगा सुख-समृद्धि, जानें सही तरीका

3.वास्तु शास्त्र के अनुसार, जो गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे में दूध अर्पित करता है और रविवार को छोड़कर रोजाना शाम के समय तुलसी के पास घी का दीपक जलाते हैं. उनके घर में हमेशा मां लक्ष्मी का वास होता है.

4.धार्मिक मान्यता ऐसी है कि घर में कभी भी सूखा तुलसी का पौधा नहीं रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र में इसे अशुभ माना गया है. ऐसा कहा जाता है कि घर में रखे सूखे तुलसी के पौधें को किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में तुलसी का पौधा रखना चाहते हैं हरा-भरा? तो अपनाएं ये 5 टिप्स

5.तुलसी का पौधा घर में लगाने के बाद इनकी उचित देखभाल करना बेहद आवश्यक है. यदि घर में तुलसी का पौधा सूख जाए या फिर किसी प्रकार से ​क्षतिग्रस्त हो जाए, तो परिवार के सदस्यों के लिए ये दुर्भाग्य लाता है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: तुलसी की सूखी पत्तियां खोलेंगी आपकी किस्मत, ऐसे करें इस्तेमाल

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved