Home > वाहन चलाते समय भूल से भी न करें ये 3 काम, जान से हाथ धो बैठेंगे आप!
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

वाहन चलाते समय भूल से भी न करें ये 3 काम, जान से हाथ धो बैठेंगे आप!

देश और दुनिया में अनेक लोग बड़े ही शौक से वाहन चलाते हैं, लेकिन वाहन चलाते समय कई बार हम कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिससे हमारी जान पर बन आती है. चलिए आपको उन गलतियों के बारे में बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: December 11, 2022 01:29:24 New Delhi, Delhi, India

Safe Driving Tips in Hindi: भारत ही नहीं दुनिया के सभी देशों में लोगों द्वारा बड़े ही शौक से वाहन चलाए जाते हैं, लेकिन वाहन चलाते समय हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनके चलते हमारी जान पर बन आती है. इस लेख में हम आपको ऐसे ही 3 कामों के बारे में बताने वाले हैं जिनके चलते लोग अक्सर हादसे का शिकार हो जाते हैं. आप भी वाहन चलाते समय (Safe Driving Tips) इन कामों को बिल्कुल न करें.

यह भी पढ़ें: कपड़ों पर आए रोएं को तुरंत हटा देंगे ये गजब के Hacks, स्वेटर-जैकेट्स बनेंगे मुलायम

वाहन चलाते समय न करें ये काम

1. मोबाइल चलाना

अक्सर लोग गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर या तो बात कर रहे होते हैं या फिर मैसेज को देख रहे होते हैं. ऐसा करते समय वे भूल जाते हैं कि वे सड़क पर अकेले नहीं चल रहे हैं, सड़क पर दूसरे वाहन भी मौजूद हैं. गाड़ी चलाते समय अगर मोबाइल का उपयोग किया जाता है तो इससे हम अपने साथ-साथ दूसरे व्यक्ति की सुरक्षा को भी खतरे में डाल देते हैं. कई बार ऐसा होता है कि लोग गाड़ी चलाते समय मोबाइल को इस्तेमाल में ले लेते हैं जिससे सड़क पर ध्यान नहीं जाता और हादसा हो जाता है.

यह भी पढ़ें: सक्सेसफुल बच्चों के माता-पिता में होते हैं ये 3 गुण, जान लें कहीं देर न हो जाए

2. हेडफोन का इस्तेमाल

हमारे देश में गाड़ी चलाते समय कई लोग हेडफोन को भी इस्तेमाल में लेते हैं. कई लोगों को गाड़ी चलाते समय हेडफोन में गाना सुनना पसंद होता है. हेडफोन को इस्तेमाल में लेना गलत नहीं है, लेकिन वाहन चलाते समय इसका इस्तेमाल करने से बचें. इससे व्यक्ति का ध्यान भटक सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: ATM इस्तेमाल करते समय ये गलती पड़ेगी भारी, अटक जाएंगे पैसे!

3. तेज आवाज में गाना बजाना

गाड़ी चलाते समय गाना सुनना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. कुछ लोगों को गाड़ी में तेज आवाज में गाने बजाना पसंद होता है. ऐसा करने से आपको तो मजा आता है, लेकिन सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही गाड़ी चलाने वालों को दूसरे वाहनों के हॉर्न की आवाज सुनाई नहीं देती है. ऐसे में तेज आवाज में गाना चलाना नुकसानदायक हो सकता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved