Home > इन टिप्स को जरूर करें फाॅलो, वरना खाली हो सकता है आपका Bank Account
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

इन टिप्स को जरूर करें फाॅलो, वरना खाली हो सकता है आपका Bank Account

आप कुछ टिप्स को फॉलो करके अपने स्मार्टफोन को वायरस से बचाकर रख सकते हैं. फोन में घुसने वाले वायरस आपका भारी नुकसान कर सकते हैं.

Written by:Vishal
Published: April 30, 2022 07:48:06 New Delhi, Delhi, India

आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जो स्मार्टफोन (Smartphone) का इस्तेमाल नहीं करता हो. ज्यादातर काम स्मार्टफोन (Smartphone) के माध्यम से ही संभव हो पाते हैं. ऐसे में इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. स्मार्टफोन के बहुत फायदे हैं तो इसके कुछ नुकसान भी हैं. साइबर चोरी जैसे परेशानियों की वजह से लोगों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है. हैकर्स स्मार्टफोन पर ऐसे-ऐसे लिंक भेज देते हैं और उन पर क्लिक करते ही लोगों के बैंक खाते (Bank Account) से सारे पैसे चले जाते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिसको फॉलो करके आप अपने स्मार्टफोन को वायरस के हमले से बचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: GF ने WhatsApp पर कर दिया है Block, तो इस ट्रिक से करें खुद को Unblock

1. कभी न करें ये काम

सबसे पहले तो आप इस बात को हमेशा याद रखें कि किसी भी अनजान लिंक पर बिना सोचे-समझे क्लिक न करें. इससे आपका फोन आसानी से हैक हो सकता है. बता दें कि इस जाल में अनेक स्मार्टफोन यूजर्स फंस चुके हैं.

2. ऐसी फाइल्स को भूलकर भी न करें डाउनलोड

आपको किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करना है और अगर आप गलती से क्लिक कर देते हैं तो ध्यान रखें उसमें दी गई किसी फाइल को डाउनलोड न करें. इन फाइल्स में आमतौर पर वायरस होते हैं जो आपके फोन में घुस जाते हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर बिना टाइप किए भेज सकते हैं मैसेज, अभी जानें ये धांसू ट्रिक

3. फ्री वाईफाई के जाल में फंसने से भी बचें

इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए कई बार हमें जहां भी फ्री वाईफाई मिलता है हम उससे अपने फोन को कनेक्ट कर लेते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई बार पब्लिक या फ्री वाईफाई भी करप्ट होता है और उससे चुटकियों में आपके फोन में वायरस घुस जाता है.

यह भी पढ़ें: इन 5 कारणों से आपके Smartphone में लग सकती है आग, जानें बचाव का तरीका

4. मोबाइल ऐप्स डाउनलोड करते समय रखें इस बात का ध्यान

अपने स्मार्टफोन को वायरस के हमले से बचाने के लिए आपको अपनी सभी मोबाइल ऐप्स को आधिकारिक तौर पर गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करना चाहिए. किसी भी थर्ड पार्टी लिंक से डाउनलोड करने से बचें.

5. एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का करें इस्तेमाल

आपको अपने मोबाइल फोन में एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को जरूर डाउनलोड करके रखना चाहिए. ये सॉफ्टवेयर आपके स्मार्टफोन को वायरस से बचाकर रखेगा और अगर कभी आपके फोन में वायरस आ जाता है तो आपको अलर्ट भी कर देगा.

यह भी पढ़ें: बार-बार हैंग हो रहा है Smartphone, तो तुरंत अपनाएं ये जबरदस्त ट्रिक्स

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved