Home > Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने मित्र की तुलना नमक से क्यों की? जानें वजह
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने मित्र की तुलना नमक से क्यों की? जानें वजह

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में जीवन से जुड़ी हर बातों को विस्तार में बताया है. उन नीतियों से आपको क्या भला होना है और क्या अच्छा होना है, ये सबकुछ आपको चाणक्य के नीतियों में मिल जाएगा.

Written by:Sneha
Published: December 12, 2022 06:55:49 New Delhi, Delhi, India

Chanakya Niti for Life Lesson: आचार्य चाणक्य नीतियों को आपने सोशल मीडिया पर खूब देखा और सुना होगा. ऐसा भी बताया जाता है कि चाणक्य नीतियों को ही अपनाकर चंद्रगुप्त मौर्य सम्राट बन गए थे और उनकी नीतियों को अपनाकर आप भी अपने जीवन में सफलता को पा सकते हैं. आचार्य चाणक्य की कई शिक्षाएं और नीतियां आज भी प्रासंगिक है. उनकी शिक्षाएं सफलता पाने पाने और अच्छा इंसान बनने में काफी मदद कर सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि आचार्य चाणक्य ने दोस्त को नमक के जैसा बताया है लेकिन ऐसा क्यों वो चलिए बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: किसी को दोस्त बनाने से पहले ध्यान रखें ये 5 सटीक बातें

मित्र की तुलना नमक से क्यों की है? 

आचार्य चाणक्य ने दोस्त को नमक जैसा बताया है. उनके कहना बहुत छोटा है लेकिन इसका मतलब काफी बड़ा है. जो लोग आपके मुंह पर चिकनी बातें करते हैं और मीठा बोलते हैं वो कहीं ना कहीं आपको नुकसान पहुंचाएंगे. वो ना आपसे प्यार करते हैं और ना ही वो आपके दोस्त ही होते हैं.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: पुरुषों की ये 3 आदतें महिलाओं की हैं कमजोरी,जानें क्या है वो

चाणक्य ने अपनी नीति में इस बारे में बताया है कि मीठी बातें करने वालों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. ऐसे लोग ना आपका भला चाहेंगे और ना ही आपका भला करेंगे. ऐसे लोगों को दूर रखना चाहिए. मगर जो सच्चे दोस्त होते हैं वो आपको डांटेंगे भी, गलत पर बोलेंगे और किसी से ना बुराई करेंगे ना किसी से सुनेंगे.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti: युवाओं को इन 3 आदतों से रहना चाहिए दूर, वरना जीवन में आती है असफलता

आचार्य चाणक्य ने बताया कि नमक में कभी कीड़े नहीं पड़ते हैं. सच्चे मित्र भी नमक जैसे होते हैं जो जीवन में हमेशा साथ निभाते हैं और आपकी सफलता पर खुश होकर आपको और आगे बढ़ने का साहस देते हैं. वहीं जो लोग स्वार्थी होते हैं वो आपकी सफलता से सिर्फ जलेंगे चाणक्य नीति में ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें: Chanakya Niti में जानें मालामाल होने का सटीक तरीका! ये उपाय जरूर करेगा काम

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved