Home > आज ही अपने आहार में जोड़ ले ये 5 चीजें, लंबे समय तक स्वस्थ बने रहेंगे Lungs
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

आज ही अपने आहार में जोड़ ले ये 5 चीजें, लंबे समय तक स्वस्थ बने रहेंगे Lungs

  • हमारे फेफड़ों का स्वस्थ रहना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है.
  • फेफड़ों में बीमारी लगने से व्यक्ति को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है.
  • आप कुछ चीजों को आहार में शामिल करके फेफड़ों को स्वस्थ रख सकते हैं.

Written by:Vishal
Published: January 12, 2022 09:18:00 New Delhi, Delhi, India

Food For Lungs: कोरोना महामारी की वजह से सभी लोग अपने फेफड़ों (Lungs) को मजबूत रखने की कोशिश में लगे रहते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि ये वायरस सीधा व्यक्ति के फेफड़ों पर प्रभाव डालता है जिसकी वजह से इंसान को सांस लेने में तकलीफ हो जाती है और हालत भी ज्यादा खराब स्थिति में पहुंच सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, फेफड़े हमारे शरीर के प्रमुख अंगों में शामिल हैं. इनके बिना जिंदगी की कल्पना ही नहीं की जा सकती है.

जानें फेफड़ों को कैसे पहुंचता है नुकसान

वायु प्रदूषण (Air Pollution), धूम्रपान (Smoking) और खराब खानपान की वजह से व्यक्ति के फेफड़े कमजोर हो सकते हैं. इसके अलावा टॉक्सिंस और प्रदूषित कण फेफड़ों में जमा होने के बाद व्यक्ति को अस्थमा, क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज, पल्मोनरी फाइब्रोसिस आदि समस्याओं का खतरा बना रहता हैं. हालांकि, कुछ फूड्स के सेवन से व्यक्ति अपने फेफड़ों को स्वस्थ रख सकता है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में करें इन 3 अनाज का सेवन, Immunity बनेगी मजबूत और बीमारियां रहेंगी दूर

फेफड़ों को स्वस्थ बनाने के लिए खाएं ये फूड्स

1. सेब का सेवन फेफड़ों के लिए फायदेमंद

आयुर्वेदिक डॉक्टरों के अनुसार, कई शोधों से पता चला है कि सेब खाने से फेफड़ों की कार्यक्षमता को आसानी से बढ़ा सकते हैं. बता दें कि सेब के अंदर एंटीऑक्सीडेंट्स, फ्लेवोनॉयड्स और विटामिन-सी (Vitamin C) मौजूद होते हैं जो अस्थमा व लंग कैंसर (Lung Cancer) के खतरे को कम करने में कारगर हैं. अध्ययनों से पता चलता है कि जिन लोगों के फेफड़े धूम्रपान की वजह से खराब होना शुरू हो गए हैं वो सेब का सेवन करके अपने फेफड़ों को बिगड़ने से रोक सकते हैं.

2. फेफड़ों के लिए कद्दू का सेवन फायदेमंद

आयुर्वेदिक डॉक्टरों के अनुसार, कद्दू के अंदर कई स्वास्थ्यवर्धक गुण पाए जाते हैं. इसके अंदर beta carotene, lutein और zeaxanthin जैसे करॉटिनाइड्स मौजूद होते हैं जो सूजन व इन्फ्लेमेशन को कम करने में सहायक हैं. कई अध्ययनों से पता चला है कि खून के अंदर मौजूद करॉटिनाइड्स का स्तर और फेफड़ों की बेहतर कार्य क्षमता में सकारात्मक संबंध है. 

यह भी पढ़ें: पत्ता गोभी में पाया जाने वाला कीड़ा, जो आपके ब्रेन में घुसकर ले सकता है जान, जानें बचने का तरीका

3. फेफड़ों के लिए हल्दी का सेवन जरूरी

अगर आप अपने फेफड़ों की कार्यक्षमता को बढ़ाना चाहते हैं तो उसके लिए हल्दी (Turmeric) का सेवन करें. बता दें कि फेफड़ों की कार्यक्षमता कम होने के पीछे अक्सर इन्फ्लेमेशन वजह होती है. हल्दी के अंदर मौजूद Curcumin इसे एंटी-इन्फ्लेमेटरी फूड बनाने का काम करता है. जो भी व्यक्ति Curcumin का अधिक सेवन करते हैं उनके फेफड़े लंबे समय तक स्वस्थ बने रहते हैं.

4. फेफड़ों के लिए ग्रीन टी लाभदायक

फेफड़ों के लिए आप ग्रीन टी (Green Tea) का सेवन कर सकते हैं. ग्रीन टी के अंदर EGCG तत्व मौजूद होता है जिसकी वजह से इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. ये गुण फेफड़ों के ऊतकों को खराब होने से बचाने का काम करते हैं जिससे आपके फेफड़े पल्मोनरी फाइब्रोसिस जैसी खतरनाक बीमारी से बचे रह सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सुबह खाली पेट मखाना खाने से मिलते हैं ये पांच फायदे, जानें खाने का सही तरीका

5. दाल का सेवन फेफड़ों के लिए कारगर

दाल के अंदर कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो व्यक्ति को स्वस्थ रखने का काम करते हैं. बता दें कि इसके अंदर मैग्नीशियम, आयरन, कॉपर और पोटेशियम जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व पाए जाते हैं जो फेफड़ों के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी हैं. कई अध्ययनों से पता चला है कि धूम्रपान करने वाले लोगों में दाल के सेवन से लंग कैंसर और सीओपीडी जैसी खतरनाक बीमारी के खतरे को कम किया जा सकता है.

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

यह भी पढ़ें: दूध के साथ भूलकर भी ना खाएं ये 4 चीजें, पड़ सकते हैं लेने के देने

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved