Home > रोजाना चाय का एक प्याला आपको रखेगा स्वस्थ, यहां जानें इसके 6 फायदे
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

रोजाना चाय का एक प्याला आपको रखेगा स्वस्थ, यहां जानें इसके 6 फायदे

लोकप्रिय धारणा है कि रोजाना चाय पीना या इसका अधिक सेवन नुकसानदेह है. लेकिन चाय पीने के आप की सोच से कहीं अधिक लाभ होते हैं. बता दें कि रोजाना चाय पीने से दिल की बीमारियों जैसे दिल का दौरा और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है.

Written by:Akashdeep
Published: December 21, 2021 02:53:24 New Delhi, Delhi, India

निश्चित रूप से चाय दुनिया में सबसे अधिक खपत वाले पेय पदार्थों में से एक है. चाय का सेवन हम पूरे साल करते हैं. ये मूड को अच्छा बनती है और शरीर में ताजगी का संचार करती है. हर कोई चाय को अलग तरीके से बनाता है. कुछ लोग इसे कम दूध में तो कुछ लोग इसे अधिक दूध के साथ पसंद करते हैं, वहीं कई लोगों को ब्लैक टी पसंद होती है. बहुत से लोग मसाला टी पीना पसंद करते हैं, जो औषधीय गुणों से भरी होती है. इसमें दालचीनी और इलायची जैसे शरीर को लाभ पहुंचाने वाले मसाले होते हैं. फर्क नहीं पड़ता कि आपको कैसी चाय पसंद है, यहां हम आपको रोजाना चाय पीने के छह फायदे बताने वाले हैं. 

रोजाना चाय पीने के 6 फायदे:

1. स्ट्रोक के जोखिम को कम करता है

रोजाना चाय पीने से दिल की बीमारियों जैसे दिल का दौरा और स्ट्रोक का खतरा कम हो जाता है. चार या अधिक कप ग्रीन टी पीने से दिल के दौरे और स्ट्रोक के जोखिम में उल्लेखनीय कमी देखी गई है.

यह भी पढ़ें: चाय से हो सकती है प्रेगनेंसी में परेशानी, जानिए कितनी मात्रा में करना चाहिए सेवन

2. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

ब्लैक और ग्रीन टी में फलों और सब्जियों के मुकाबले दस गुना अधिक एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है.

3. हड्डियों के लिए फायदेमंद 

ग्रीन टी का सेवन मिनरलाइजेशन को उत्तेजित करता है, जो हड्डियों के निर्माण को तेज करता है और हड्डियों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाली कोशिकाओं के निर्माण को भी रोकता है.

यह भी पढ़ें: दालचीनी की चाय से जड़ से खत्म होगा बेली फैट, जानें अन्य फायदे और बनाने की विधि

4. वजन घटाने में कारगर 

कैटेचिन और जिनसेंग जैसे एंटीऑक्सिडेंट की मौजूदगी आपका वजन कम करने में मदद कर सकती है. कैटेचिन वसा कोशिकाओं से वसा को हटाता है जबकि जिनसेंग एक उत्तेजक है जो चयापचय को गति देता है.

यह भी पढ़ें: चाय के शौकिन जान लें एक दिन में कितने कप पीनी चाहिए? ज्यादा पीने पर क्या होगा नुकसान

5. तनाव दूर करें (Relieve Stress)

कुछ हर्बल चाय जैसे कैमोमाइल चाय (chamomile tea) में चिंता से राहत देने वाले गुण होते हैं जो तनाव और चिंता को दूर करने में मदद कर सकते हैं.

6. सर्दियों में खांसी और सर्दी से बचाये 

मसाला चाय में शामिल मसाले भी कई आवश्यक विटामिन और खनिजों से भरे हुए हैं जो खांसी और सर्दी सहित कई मौसमी बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं.

यह भी पढ़ें: दूध वाली चाय पीने से होती हैं ये 5 बीमारियां! हो जाएं सावधान

(नोटः ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह जरूर लें.)

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved