Home > कैबिनेट सचिवालय में निकली डिप्टी फील्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती, ये है आवेदन की आखिरी तारीख
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

कैबिनेट सचिवालय में निकली डिप्टी फील्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

कैबिनेट सचिवालय में डिप्टी फील्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस तारीख से पहले आवेदन कर लें.

Written by:Vishal
Published: November 16, 2022 03:40:12 New Delhi, Delhi, India

कैबिनेट सचिवालय में नौकरी (Cabinet Secretariat Recruitment 2022) करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए ये लेख बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैबिनेट सचिवालय ने एक भर्ती अधिसूचना जारी कर डिप्टी फील्ड ऑफिसर पद पर वैकेंसी निकाली है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है. अगर आप इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य है तो आधिकारिक वेबसाइट www.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2022 रखी गई है. कैबिनेट सचिवालय में डिप्टी फील्ड ऑफिसर पद पर ये भर्ती रेगुलर बेसिस पर होंगी. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 15 पदों को भरा जाएगा.

यह भी पढ़ें: RSMSSB Forest Guard Forester Exam 2022: परीक्षा की नई तारीख का ऐलान, जानें डिटेल्स

योग्यता के बारे में जानें

एबीपी की रिपोर्ट के अनुसार, इस भर्ती अभियान के लिए इच्छुक उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना आवश्यक है. उम्मीदवारों के पास चाइनीज भाषा में बैचलर डिग्री का होना भी जरूरी है. इसके अतिरिक्त बैचलर डिग्री के बाद चाइनीज भाषा में 2 साल का डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं.

उम्र सीमा के बारे में जानें

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: AIIMS Delhi में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, कैसे करना हैं अप्लाई? जानें यहां पूरी डिटेल्स

जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

चयनित उम्मीदवार को पे स्केल-7 के तहत 44,900 रुपये प्रति माह का वेतन व अन्य भत्ते दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: ITBP Recruitment 2022: आईटीबीपी में जॉब पाने का शानदार मौका, जानें क्या है योग्यता

कहां भेजे आवेदन पत्र?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन पत्र को भरकर पोस्ट बैग नंबर-001, लोधी रोड हेड पोस्ट ऑफिस, नई दिल्ली- 110003 के पते पर भेजना होगा. बता दें कि उम्मीदवारों को लिफाफे पर ‘APPLICATION FOR THE POST OF DEPUTY FIELD OFFICER (GD)’ लिखना होगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved