Home > NTPC में असिस्टेंट लॉ ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कैसे होगी नियुक्तियां
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

NTPC में असिस्टेंट लॉ ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कैसे होगी नियुक्तियां

नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ने असिस्टेंट लॉ ऑफिसर के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन की आखिरी तारीख 7 जनवरी है.

Written by:Sandip
Published: December 28, 2021 09:49:52 New Delhi, Delhi, India

नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) ने असिस्टेंट लॉ ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके तहत कुल 10 पदों के लिए नियुक्तियां की जाएंगे. यह नियुक्ति प्रक्रिया क्लैट परीक्षा के माध्यम से की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः UPSC Recruitment: भारत सरकार के इन विभागों में बड़े पदों पर भर्ती, जानें पूरा डिटेल

बता दें, असिस्टेंट लॉ ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया 24 दिसंबर से शुरू हुई थी और 7 जनवरी, 2022 तक चलेगी. भ्यर्थी ध्यान दें कि अंतिम तिथि गुजरने के बाद आवेदन करने का मौका नहीं दिया जाएगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि कि किसी अन्य वर्ष के CLAT स्कोर या किसी अन्य परीक्षा के स्कोर पर विचार नहीं किया जाएगा.

य़ह भी पढ़ेंः BOI में इस पद के लिए निकली है वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख 7 जनवरी

इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि इस पद के लिए आयु 7 जनवरी, 2022 तक 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. उम्मीदवार आवेदन करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें.

NTPC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, रिक्त पदों की कुल संख्या में से अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए कुल पद 6, ईडब्ल्यूएस के लिए 1 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 2 पद और एससी वर्ग के लिए 1 पद नियुक्ति की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः MPSC Recruitment: महाराष्ट्र में ग्रुप सी के पदों पर बंपर वैकेंसी, परीक्षा और आवेदन की आखिरी तारीख जान लें

असिस्टेंट लॉ ऑफिसर के पदों पर सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी कैटेगिरी से संबंधित उम्मीदवारों को 300 रुपये का गैर-वापसी योग्य रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा. फीस का भुगतान एसबीआई की किसी भी शाखा में ‘पे-स्लिप’ के माध्यम से ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः CGPSC Recruitment 2021: सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें डिटेल और आवेदन की आखिरी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved