Home > India Post Recruitment 2022: डाक विभाग में बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

India Post Recruitment 2022: डाक विभाग में बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

  • भारतीय डाक विभाग ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं 
  • भारतीय डाक विभाग में इस भर्ती प्रक्रिया में 98,083 पदों पर भर्तियां होंगी 
  • इन पदों के लिए भारतीय डाक विभाग ने ऑफलाइन आवेदन मंगाए हैं

Written by:Muskan
Published: August 17, 2022 08:06:09 New Delhi, Delhi, India

अगर आप भारतीय डाक विभाग (Indian Post Office) में अच्छे पदों पर सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है. भारतीय डाक विभाग ने पोस्टमैन, मेल गार्ड सहित कई दूसरे पदों पर भर्तियां (India Post Recruitment 2022) निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन के लिए जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आपकी जानकारी बता दें कि इन पदों के लिए भारतीय डाक विभाग ने ऑफलाइन आवेदन मंगाए हैं. योग्य उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड कर तय समय से पहले भर कर भेजना होगा.

यह भी पढ़े: UPSC Recruitment: असिस्टेंट डायरेक्टर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

भारतीय डाक विभाग में रिक्तियों का विवरण

भारतीय डाक विभाग में इस भर्ती प्रक्रिया में 98,083 पदों पर भर्तियां होना है. भारत सरकार ने देश के 23 सर्किलों में डाकघर की नौकरी की रिक्तियों की अनुमति दी है. इनमें पोस्टमैन, मेल गार्ड सहित कई दूसरे पदों को शामिल किया गया है. 

India Post Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता

भारतीय डाक विभाग में नौकरी के लिए आवेदनकर्ता का मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है. कंप्यूटर की सामान्य जानकारी होनी चाहिए. कुछ रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण होना जरूरी है. इस भर्ती में पदों की संख्या काफी ज्यादा है. इसलिए डाक विभाग ने योग्यताएं अलग-अलग तय की हैं. इच्छुक उम्मीदवार शैक्षणिक आवश्यकताओं को जानने के लिए भारतीय डाक की आधिकारिक अधिसूचना पढ़ कर जानकारी ले सकते हैं.

यह भी पढ़े: युवाओं के लिए Indian Navy में शामिल होने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

आवेदन के लिए आयु सीमा और अंतिम तारीख

भारतीय डाक विभाग ने डाकघर में नौकरी के लिए आवेदन कर रहे युवाओं की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष तय की है. इच्छुक उम्मीद्वार अपने आवदेन 23 सितंबर 2022 को शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं. आवेदन ऑफलाइन मोड में स्वीकार होंगे. आवेदन फॉर्म को स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से तय पते पर भेजना होगा

यह भी पढ़े: BECIL Recruitment 2022: MO से स्टाफ नर्स तक कुल 54 वेकेंसी, देखें डिटेल्स

India Post Recruitment 2022: क्या है आवेदन प्रक्रिया?

डाक विभाग में नौकरी पाने के लिए सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार इंडियन पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक कर वैकेंसी का नोटिफिकेशन देखें और आगे की आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. यह आवेदन ऑफलाइन मंगाए गए हैं इसलिए आपको फॉर्म भरने के बाद वेबसाइट पर बताए गए पते पर भेजना होगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved