Home > राजस्थान में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 32000 पदों के लिए जारी किया गया नोटिफिकेशन
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Rajasthan, India

राजस्थान में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 32000 पदों के लिए जारी किया गया नोटिफिकेशन

प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान ने प्राथमिक शिक्षक और उच्च प्राथमिक शिक्षक के पदों के लिए बंपर रिक्तियों की घोषणा की है.

Written by:Sandip
Published: January 03, 2022 09:16:07 Rajasthan, India

शिक्षक की नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा मौका है. राजस्थान (Rajasthan) में शिक्षकों (Teachers) की बंपर भर्ती निकाली गई है. प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान ने प्राथमिक शिक्षक और उच्च प्राथमिक शिक्षक के पदों के लिए बंपर रिक्तियों की घोषणा की है. टीएसपी और नॉन टीएसपी क्षेत्रों के लिए राजस्थान के सरकारी स्कूलों में करीब 32000 पदों को भरा जाएगा. इसक लिए आवेदन आगामी 10 जनवरी 2022 से शुरू की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः NTPC में असिस्टेंट लॉ ऑफिसर के पदों पर भर्ती, जानें कैसे होगी नियुक्तियां

इस पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in के जरिए आवेदन करना होगा. आवेदन की आखिरी तारीख 9 फरवरी 2022 तय किया गया है. नोटिफिकेश के मुताबिक, 15500 पद प्राथमिक स्तर के लिए और 16500 उच्च प्राथमिक स्तर के लिए भर्ती की जाएंगी.

प्राथमिक स्तर पर आवेदन के लिए उम्मदीवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंकों के साथ 12वीं पास और 2 साल का डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन/ स्पेशल एजुकेशन एवं अन्य निर्धारित योग्यता होनी चाहिए. वहीं, उच्च प्राथमिक स्तर पदों पर आवेदन के लिए कैंडिडेट के पास 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन और प्रारंभिक शिक्षा / विशेष शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित योग्यता होनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः UPSC Recruitment: भारत सरकार के इन विभागों में बड़े पदों पर भर्ती, जानें पूरा डिटेल

बता दें, सामान्य वर्ग, क्रीमीलेयर वर्ग के अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर (पिछड़ा वर्ग और अतिपिछड़ा वर्ग) कैंडिडेट और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट को 70 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सहरिया वर्ग के उम्मीदवारों को 60 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.

य़ह भी पढ़ेंः BOI में इस पद के लिए निकली है वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख 7 जनवरी

उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई नोटिफिकेशन को अच्छी तरह जरूर पढ़े. इसके बाद 10 जनवरी से आफिशियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः MPSC Recruitment: महाराष्ट्र में ग्रुप सी के पदों पर बंपर वैकेंसी, परीक्षा और आवेदन की आखिरी तारीख जान लें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved