Home > Delhi Free Electricity को ग्रहण क्यों लगा, LPG सब्सिडी वाला खेल करना चाहते हैं LG!
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .

Delhi Free Electricity को ग्रहण क्यों लगा, LPG सब्सिडी वाला खेल करना चाहते हैं LG!

दिल्ली में मुफ्त बिजली बंद (फाइल फोटोः Twitter)

  • दिल्ली में क्यों बंद कर दिया गया बिजली सब्सिडी

  • क्या है आप सरकार और एलजी के बीच तकरार

  • LPG सब्सिडी वाला सुझाव दे रही है LG


Written by:Sandip
Published: April 14, 2023 07:28:02

Delhi Free Electricity: जब से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तब से दिल्ली वालों को पानी और बिजली पर सब्सिडी दी जा रही है. ऐसे में दिल्ली को पानी और बिजली मुफ्त (Delhi Free Electricity )में मिल रही है. हालांकि, फ्री चीजों पर लोगों की राय के बाद सरकार ने विकल्प दिया था कि, जो सब्सिडी लेना चाहते हैं वह रजिस्ट्रर कर लें उन्हें ही सब्सिडी दी जाएगी. लेकिन अब बिजली की फ्री सब्सिडी पर केजरीवाल सरकार और दिल्ली एलजी के बीच तकरार दिल्ली वालों पर भारी पर रही है. बीजेपी की ओर से फ्री बिजली पर हमेशा से सवाल खड़ा किया जा रहा है. इस राजनीति में दिल्ली वालों को झटका लग गया है.

आप सरकार को Delhi Free Electricity बंद करना का ऐलान करना पड़ा

14 अप्रैल को आप सरकार की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा, ‘आज से दिल्ली के लोगों को दी जाने वाली सब्सिडी वाली बिजली बंद कर दी जाएगी. यानी कल से सब्सिडी वाले बिल नहीं दिए जाएंगे.’

यह भी पढ़ेंः कोरोना का नया वैरिएंट Arcturus पहुंचा भारत, जानें लक्षण और कितना संक्रामक

सब्सिडी बंद करने का सरकार ने बताया कारण

आतिशी ने इसका कारण बताते हुए कहा, ‘फ्री बिजली सब्सिडी बंद कर दी गई है क्योंकि आप सरकार ने आने वाले वर्ष के लिए सब्सिडी जारी रखने का निर्णय लिया है, लेकिन वह फाइल दिल्ली एलजी के पास है और जब तक फाइल वापस नहीं आती है, तब तक आप सरकार सब्सिडी वाला बिल जारी नहीं कर सकती है.’

यह भी पढ़ेंः School Summer Vacation 2023: स्कूल में गर्मी छुट्टी कब होगी?

LPG सब्सिडी वाला सुझाव दे रहे LG

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और राजनिवास के बीच पिछले कई माह से बिजली सब्सिडी को लेकर तकरार जारी है. सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार मुफ्त बिजली-पानी पर सब्सिडी पहले की तरह जारी रखना चाहती है, जबकि एलजी ने एक पत्र के जरिए सुझाव दिया था कि सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के अकाउंट में भेजे जाएं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, केंद्र सरकार ने सब्सिडी वाला खेल LPG गैस को लेकर भी किया था. एलपीजी पर दिये जानेवाले सब्सिडी को पहले उपभोक्ताओं के अकाउंट में भेजा जाने लगा. फिर उसे कब बंद कर दिया गया उपभोक्ताओं को पता तक नहीं चल सका. आज भी LPG पर सब्सिडी को लेकर उपभोक्ताओं के मन में सवाल है लेकिन इसका सटिक जवाब नहीं मिला रहा है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved