Home > कौन थे रिपोर्टर कमाल खान? निडर पत्रकारिता के लिए नाम कमाया और कई अवॉर्ड जीते
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Lucknow, Uttar Pradesh, India

कौन थे रिपोर्टर कमाल खान? निडर पत्रकारिता के लिए नाम कमाया और कई अवॉर्ड जीते

कमाल खान NDTV के लखनऊ ब्यूरो चीफ थे. वह रामनाथ गोयनका पुरस्कार और भारत के राष्ट्रपति से गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार के प्राप्तकर्ता थे. लगभग 30 वर्षों के अनुभव के साथ कमाल ख़ान पिछले काफ़ी समय से लखनऊ में रहते हुए एनडीटीवी के लिए रिपोर्टिंग कर रहे थे.

Written by:Akashdeep
Published: January 14, 2022 05:58:50 Lucknow, Uttar Pradesh, India

NDTV के जाने-माने टीवी पत्रकार कमाल खान (Kamal Khan) का शुक्रवार को 61 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. खान के परिवार में उनकी पत्नी रुचि और उनका बेटा अमन हैं. 

कमाल खान NDTV के लखनऊ ब्यूरो चीफ थे. वह रामनाथ गोयनका पुरस्कार और भारत के राष्ट्रपति से गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार के प्राप्तकर्ता थे. लगभग 30 वर्षों के अनुभव के साथ कमाल ख़ान पिछले काफ़ी समय से लखनऊ में रहते हुए एनडीटीवी के लिए रिपोर्टिंग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: टीवी पत्रकारिता के बड़े चेहरे कमाल खान का निधन, लाखों प्रशंसकों की आंखे नम हुईं

NDTV ने कहा, “एनडीटीवी के लिए यह एक भयानक और दुखद दिन है. हमने कमाल खान को खो दिया है, वह 61 वर्ष के थे और हमारे लखनऊ ब्यूरो के दिल और आत्मा, एनडीटीवी के दिग्गज थे, जिनके पास आने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए असीम समय और दयालु शब्द थे.”

कमाल खान को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. कमाल खान लखनऊ में बटलर पैलेस स्थित सरकारी बंगले में परिवार के साथ रहते थे. शुक्रवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली.

कमाल खान को NDTV पर लखनऊ और यूपी की अलग-अलग जगहों से रिपोर्टिंग करते देखा जा सकता था. वह राम मंदिर और बाबरी मस्जिद पर अपनी रिपोर्टिंग से काफी सुर्ख़ियों में रहे. कमाल खान को उनके लखनवी अंदाज और तहजीब के लिए भी जाना जाता था. 

यह भी पढ़ें: UP Election: सपा और RLD ने मिलकर जारी किए उम्मीदवारों की पहली सूची, देंखे 29 प्रत्याशियों की लिस्ट

कमाल खान के निधन पर कई पत्रकारों और नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. इसमें मायावती, प्रियंका गांधी वाड्रा, समाजवादी पार्टी, मनीष सिसोदिया, शाहनवाज हुसैन और मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हैं. 

कमाल खान दो दशक से पत्रकारिता में थे. लंबे समय तक प्रिंट मीडिया में रहने के बाद उन्होंने एनडीटीवी के साथ टीवी करियर की शुरुआत की और अंत तक चैनल के साथ जुड़े रहे. खबरों को पेश करने के अपने खास अंदाज और भाषा के लिए वह काफी लोकप्रिय थे.

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: BJP को तीन दिन के अंदर लगा 11वां झटका, अब गठबंधन के विधायक ने दिया इस्तीफा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved