Home > कौन थे ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, India

कौन थे ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास?

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास.(फोटो साभार: Twitter/@nabadasjsg)

  • ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास थे.

  • उन्होंने झारसुगुड़ा विधानसभा क्षेत्र से 2004 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

  • नाबा किशोर दास की 29 जनवरी 2023 को इलाज के दौरान मृत्यु हुई.


Written by:Kaushik
Published: January 29, 2023 08:50:08 New Delhi, India

Who was Odisha Health Minister Naba Kishore Das in Hindi: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास पर हमला हुआ. उनको झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारी गई. हमले के बाद उनको हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. ऐसा बताया गया था कि वे एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे.

न्यूज़ एजेंसी ANI से मिली जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा किशोर दास की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर के पास एक पुलिसकर्मी ने उन्हें गोली मारी थी. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंत्री नाबा दास के दुर्भाग्यपूर्ण निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि ‘वे सरकार और पार्टी दोनों के लिए एक संपत्ति थे. उनका निधन ओडिशा राज्य के लिए एक बड़ी क्षति है.’


यह भी पढ़ें: Mughal Garden renamed: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदला, जानें अब किस नाम से जाना जाएगा

कौन थे नाबा किशोर दास? (Who was Odisha Health Minister Naba Kishore Das in Hindi)

नाबा दास ओडिशा के झारसुखड़ा जिले से स्वास्थ्य मंत्री थे. वह पहले कांग्रेस पार्टी में थे. वहां से नाबा दास बीजद पार्टी में शामिल हो गए थे. उनको नवीन पटनायक ने अपनी सरकार में हेल्थ डिपार्टमेंट जैसा भारी-भरकम विभाग सौंपा. उन्होंने 2004 में पहली बार झारसुगुड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा, जिसमें उनको हार मिली. फिर इसके बाद उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और इसमें उन्होंने जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें: Amrit Udyan Opening Date 2023 and Ticket Price: कब खुलेगा अमृत उद्यान? जानें टिकट प्राइस

नाबा दास ने वर्ष 2014 के चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रूप में झारसुगुड़ा विधानसभा से चुनाव में जीत हासिल की. साल 2019 के चुनाव में वे लगातार तीसरी बार इसी सीट से विधायक चुने गए.

यह भी पढ़ें: Valentine Day 2023 Gift Ideas for Husband in Hindi: वैलेंटाइन डे पर पति को गिफ्ट में दें ये चीजें, पार्टनर के चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

उनको क्षेत्र में प्रभावशाली नेता माना जाता था. रिपोर्ट के मुताबिक, नाबा दास के पास एक रिवाल्वर, एक राइफल और एक दोनाली बंदूक थी.  उनके पास संबलपुर, भुवनेश्वर और झारसुगुड़ा के बैंकों में 45.12 लाख रुपये जमा थे. इसके अलावा उनकी कुल नेटवर्थ 2 करोड़ रुपये से अधिक की है. वे हाल ही में शनि मंदिर में 1.7 किलोग्राम का सोने का कलश चढ़ाने के बाद वह चर्चा में आए थे.

 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved