Home > कौन हैं चेतन दत्ता? जिनके कंधों पर थी ट्विन टावर्स गिराने की जिम्मेदारी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Sector 93A, Noida, Uttar Pradesh, India

कौन हैं चेतन दत्ता? जिनके कंधों पर थी ट्विन टावर्स गिराने की जिम्मेदारी

  • नोएडा के सेक्टर 93A में स्थित ट्विन टावर सफलता पूर्वक जमींदोज किए गए 
  • भारतीय ब्लास्टर चेतन दत्ता को मिली थी गिराने की अहम जिम्मेदारी
  • सिर्फ 9 सेकंड में ट्विन टावर को गिराने की योजना प्लान की गई थी

Written by:Ashis
Published: August 28, 2022 09:26:09 Sector 93A, Noida, Uttar Pradesh, India

लंबे समय से चर्चा का केंद्र बने नोएडा के
ट्विन टावर को 28 अगस्त 2022 को जमीदोज़ करनी की तारीख मुकम्मल हुई . ऐसे में पूरे
देश के लोगों में एक अजब सी उत्सुकता बनी रही कि इन लंबे-लंबे गगनचुंबी टावर्स को
आखिर जमीदोज़ किया कैसे जाएगा?
सभी के मन में बहुत सारे सवाल, हर किसी के अंदर बहुत कुछ जानने की चाहत, लेकिन
जवाब भला मिलें तो मिलें कैसे?
तो चलिए हम आपको इससे संबंधित बहुत अहम जानकारी देने वाले हैं. आपको बता दें कि
नोएडा में भ्रष्टाचार की नींव पर खड़े इन टावर्स को घुटने पर लाने का काम एक बहुत
काबिल शख्स को दिया गया, उस शख्सियत का नाम है चेतन दत्ता. तो चलिए आपको बताते हैं
इनसे जुड़ी कुछ अहम जानकारियां.

यह भी पढ़ें: Noida: कुतुब मीनार से लंबे ट्विन टावर्स मलबे में तब्दील हुए, देखें VIDEO

हरियाणा से संबंध रखते हैं भारतीय ब्लास्टर
चेतन दत्ता

हरियाणा राज्य से संबंध रखने वाले ब्लास्टर
चेतन दत्ता की गिनती बहुत ही काबिल व्यक्तियों में की जाती है. आपको बता दें कि
चेतन दत्ता ने इन 40 मंजिला ट्विन टावर्स को गिराने के लए सिर्फ 9 सेंकंड की टाइमिंग
में पूरी योजना प्लान की. सिर्फ 9 सेकंड और बड़े-बड़े टावर्स का नामोनिशान खत्म. बता
दें कि चेतन दत्ता Edifice कंपनी
के भारतीय ब्लास्टर हैं और वह मूल रूप से हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं. डीएनए
हिंदी की मानें, तो एक मीडिया वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह डेमोलेशन
एक सरल प्रक्रिया है और आशा है कि सब कुछ योजना के मुताबिक ही हो.

यह भी पढ़ें: Noida Twin Towers Demolition से जुड़े 5 बड़े सवालों के जवाब, यहां जानें

भगवान से कर रहे थे इस अहम जिम्मेदारी की मांग

डीएनए हिंदी की मानें, तो चेतन दत्ता को यह
प्रोजेक्ट मिलना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. कोर्ट से इन ट्विन टावर्स
को गिराए जाने के फैसले के बाद से ही चेतन दत्ता लगातार ऊपर वाले से यह प्रार्थना
कर रहे थे कि इन ट्विन टावर्स को जमींदोज़ करने के लिए ब्लास्ट बटन दबाने का मौका
उन्हें ही मिले और इसी क्रम में ऊपर वाले ने उनकी सुन ली और यह अहम जिम्मेदारी उन्हें
दी गयी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved