Home > कौन हैं आजम खान? सपा का कद्दावर नेता 23 महीनों से सीतापुर की जेल में है बंद
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Uttar Pradesh, India

कौन हैं आजम खान? सपा का कद्दावर नेता 23 महीनों से सीतापुर की जेल में है बंद

  • आजम खान रामपुर सदर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
  • साल 2017 में भी इसी सीट से चुनाव लड़ा था.
  • आजम खान के सामने बीजेपी के आकाश सक्सेना की चुनौती.

Written by:Vishal
Published: February 13, 2022 02:21:00 Uttar Pradesh, India

आजम खान (Azam Khan) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के लिए रामपुर सदर सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं. साल 2017 में आजम खान ने इस सीट से विजय प्राप्त की थी. उन्होंने 1,02,100 वोट प्राप्त किए. 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उनके खिलाफ शिव बहादुर सक्सेना को मैदान में उतारा था. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने डॉ तनवीर अहमद खान को चुनाव मैदान में उतारा था. इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल ने आसिम खान को टिकट दिया था. वहीं, दो आजाद उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में खड़े थे.

यह भी पढ़ें: UP Election 2nd Phase: आजम खान, सुरेश खन्ना समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर, 55 सीटों की लिस्ट देखें

आजम खान (Azam Khan) का जन्म रामपुर, उत्तर प्रदेश, भारत में मुमताज खान के यहां हुआ था. उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विद्यालय में भाग लिया और 1974 में कानून में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. आजम ने 1981 में तजीन फात्मा से शादी की और उनके दो बेटे हैं. बता दें कि राजनीति में आने से पहले आजम ने वकील के रूप में काम किया . उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान साल 2017 से 2019 तक सुआर से विधायक थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें आजम खान पिछले 23 महीनों से सीतापुर की जेल में बंद हैं. उन पर 100 से ज्यादा आपराधिक मामले हैं. कई मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी हैं. आजम खान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 जेल में रहकर ही लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें: हिजाब का मुद्दा पहुंचा यूपी, ओवैसी बोले- ‘एक दिन हिजाबी बनेगी प्रधानमंत्री’ देखें वीडियो

साल 2019 में आजम खान ने जो चुनाव आयोग को संपत्ति का ब्यौरा दिया था उसमें बताया था कि उनके पास करीब पौने करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. आजम खान के हलफनामे के मुताबिक, उनके नाम पर लगभग सवा करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. बाकी लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति उनकी पत्नी के नाम है. अपने हलफनामे में उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पत्नी तजीन फात्मा की कमाई का जरिया सरकारी पेंशन, खेती और व्यापार है. आपकी जानकारी के लिए बता दें तजीन फात्मा राज्यसभा सांसद रह चुकी हैं. उन्हें पूर्व सांसद के तौर पर सरकार से पेंशन मिलती है.

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग से जुड़ी बड़ी खबर, पदयात्राओं की मिली अनुमति, जारी की नई गाइडलाइन

रामपुर सदर सीट पर आजम खान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने आकाश सक्सेना को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने शंकर लाल सैनी को चुनाव मैदान में उतारा है. बता दें कि रामपुर सदर सीट पर दूसरे फेज में मतदान होना है. दूसरे फेज में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. 14 फरवरी 2022 को इन सभी सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन 55 विधानसभा सीटों पर 586 उम्मीदवार मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी के कार्यालय में नोट बांटने का वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved