Home > 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले कब और कहां कराएं कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन?
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

18 वर्ष से अधिक उम्र वाले कब और कहां कराएं कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन?

आरोग्य सेतु की ओर से बताया गया कि, 18 साल से अधिक उम्र वालों का रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल को शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Written by:Sandip
Published: April 28, 2021 04:21:55 New Delhi, Delhi, India

देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच केंद्र सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र वालों को कोरोना वैक्सीन देने का फैसला किया है. 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों की वैक्सीनेशन 1 मई से शुरू होगी, लेकिन इसके लिए रिजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होगा.

आरोग्य सेतु की ओर से बताया गया कि, 18 साल से अधिक उम्र वालों का रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल को शाम 4 बजे से cowin.gov.in, आरोग्य सेतु ऐप और UMANG ऐप पर शुरू होगा. 1 मई को कितने टीकाकरण केंद्र तैयार हैं इसके आधार पर राज्य सरकार के केंद्र और प्राइवेट सेंटर टीका के लिए नियुक्तियां तय करेंगे.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: रेमडेसिविर के लिए CMO के पैर छू रही महिलाएं

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में रिटायर्ड नर्स और पैरा मेडिकल स्टाफ फिर होंगे बहाल

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

CoWin पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको www.cowin.gov.in पर जाकर अपने मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होगा. इसके बाद आपको Get OTP पर क्लिक करना होगा. OTP डालने के बाद वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा. इसके बाद आपको इसमें कुछ निजी जानकारियां भरनी होगी. जो आपके आईडी प्रूफ के मुताबिक होनी चाहिए. अब आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करें. आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा. रजिस्टर होने के बाद आप अपने अकाउंट पेज पर शेड्यूल एपॉइंटमेंट पर क्लिक कर वैक्सीन के लिए एपॉइंटमेंट तय कर सकते हैं.

आप वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन आरोग्य सेतु ऐप भी करा सकते हैं. इसके लिए आपको पहले आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप में आपको वैक्सीनेशन टैब दिखेगा.

यह पढ़ेंः ICMR ने कहा- पेन किलर्स कोरोना को और गंभीर बना सकते हैं

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved