Home > 1 जुलाई से क्या होगा महंगा, नए नियम, जुर्माना और प्रतिबंध
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

1 जुलाई से क्या होगा महंगा, नए नियम, जुर्माना और प्रतिबंध

देश में 1 जुलाई 2022 से कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: June 30, 2022 11:04:34 New Delhi, Delhi, India

आज जून के महीने का आखिरी दिन है और कल से नया महीना जुलाई का शुरू हो जाएगा. हर बार की तरह इस बार भी नए महीने की शुरुआत में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. इन बदलावों के तहत अगर सब कुछ ठीक रहा तो देश में चार नए लेबर कोड के नियम लागू हो जाएंगे. इसके अतिरिक्त टीडीएस (TDS) के नियमों में भी बदलाव होने के साथ कई और अन्य बदलाव देखने को मिलेंगे. चलिए आपको सभी के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: एकनाथ शिंदे आज शाम 7.30 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

क्रिप्टोकरेंसी पर लगेगा एक फीसदी टीडीएस

क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर भारत सरकार ने पहले ही 30 प्रतिशत टैक्स लगा दिया था. अब 1 जुलाई से क्रिप्टो निवेशकों को एक और झटका लगने वाला है. बता दें कि निवेशकों को सभी तरह के क्रिप्टो ट्रांजेक्शन पर 1 प्रतिशत की दर से टीडीएस (TDS) का भुगतान करना होगा. चाहे वह क्रिप्टो एसेट लाभ में बेचा गया हो या फिर नुकसान में. सरकार के इस फैसले के पीछे मकसद ये है कि ऐसा करके वह क्रिप्टोकरंसी में लेनदेन करने वालों की निगरानी कर सकेगी.

गिफ्ट पर लगेगा 10 फीसदी टीडीएस

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, 1 जुलाई 2022 से व्यवसाय से प्राप्त गिफ्ट पर 10 फीसदी की दर से टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स 6 (TDS) देना होगा. बता दें कि ये टैक्स सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और डॉक्टरों पर लागू होगा. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए टीडीएस देना अब जरूरी होगा जब किसी कंपनी की तरफ से मार्केटिंग के उद्देश्य गिफ्ट दिया गया है जबकि डॉक्टरों को मिलने वाली मुफ्त दवा के सैंपल, विदेशी फ्लाइट टिकट या अन्य महंगे गिफ्ट पर ये नियम लागू होगा.

यह भी पढ़ें: सांसद निरहुआ के बड़े भाई का हुआ भयानक एक्सीडेंट, गाड़ी के उड़े परखच्चे

एयर कंडीशनर के लिए चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

1 जुलाई 2022 से एयर कंडीशनर के दामों में वृद्धि हो सकती है. ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी ने एयर कंडीशनर्स के लिए एनर्जी रेटिंग रूल्स में बदलाव किए हैं जोकि 1 जुलाई 2022 से लागू होंगे. इसके मुताबिक जुलाई महीने की पहली तारीख से 5 स्टार एसी की रेटिंग सीधे 4 स्टार हो जाएगी. नई एनर्जी एफिशिएंसी निर्देशों के साथ ही देश में एसी की कीमतों में आने वाले समय में 10 फीसदी तक की वृद्धि हो सकती है.

सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध

देश में 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा. सरकार अब इसमें किसी भी तरह की छूट नहीं देगी. सरकार के इस फैसले की वजह से पैक्ड जूस, सॉफ्ट ड्रिंक्स और डेयरी प्रोडक्ट्स बनाने और बेचने वाली कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है. 1 जुलाई 2022 से इस प्रतिबंध के लागू होने के बाद बेवरेज कंपनियां अपने प्रोडक्ट के साथ प्लास्टिक स्ट्रो नहीं बेच पाएंगी.

यह भी पढ़ें: मोहम्मद जुबैर ने 4 दिन की पुलिस रिमांड के खिलाफ दिल्ली HC का दरवाजा खटखटाया

नए श्रम कानून को किया जा सकता है लागू

1 जुलाई 2022 से देश में लेबर कोड के नए नियम लागू हो सकते हैं. इसके लागू होने के साथ ही इन हैंड सैलेरी, कर्मचारियों की ऑफिस टाइमिंग, पीएफ योगदान और ग्रेच्युटी पर असर देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो नए कानून के तहत कामकाज के अधिकतम घंटों को बढ़ाकर 12 करने का प्रस्ताव पेश किया गया है. यानी कर्मचारियों को 4 दिन में 48 घंटे यानी रोजाना 12 घंटे काम करना पड़ेगा. हालांकि ये नियम किसी विशेष राज्य द्वारा निर्धारित नियमों के आधार पर एक राज्य से दूसरे राज्य में बदल सकता है.

पैन-आधार लिंक न होने पर लगेगा दोगुना जुर्माना

500 के जुर्माने के साथ पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने के लिए आज आखिरी तारीख है. अगर आप 1 जुलाई या उसके बाद इस काम को करते हैं तो आपको दोगुना जुर्माना देना पड़ेगा. साफ शब्दों में बताएं तो 1 जुलाई से पैन कार्ड और आधार लिंक करने पर आपको हजार रुपयों का जुर्माना देना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- आठ सालों में MSME का बजट 650 प्रतिशत बढ़ाया गया

एलपीजी सिलेंडर के दाम में हो सकते हैं बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव किए जाते हैं. ऐसे में जुलाई महीने के पहले दिन भी गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव हो सकते हैं. बीते कुछ समय से सरकार ने देश के आम लोगों को गैस की कीमतों के मोर्चे पर तगड़ा झटका दिया है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि एलपीजी सिलेंडर के दामों में वृद्धि हो सकती है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved