Home > लता मंगेशकर किस चीज की बड़ी शौकीन थीं, सोनू निगम ने किया खुलासा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .

लता मंगेशकर किस चीज की बड़ी शौकीन थीं, सोनू निगम ने किया खुलासा

  • लता मंगेशकर का निधन 6 फरवरी, 2022 को हो गया था.
  • 8 हफ्तों तक गायकों ने लता दी को श्रद्धांजलि देने के लिए शोज किए है.
  • सोनू निगम ने लता मंगेशकर को लेकर कुछ बातें शेयर की हैं.

Written by:Sneha
Published: May 28, 2022 02:51:07

भारतीय सिनेमा की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का निधन 6 फरवरी, 2022 को हुआ और इसके साथ ही संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई. इसके बाद उन्हें कई रिएलिटी शोज में श्रद्धांजलि दी गई लेकिन स्टार प्लस पर पूरे 8 हफ्तों तक गायकों ने लता दी को श्रद्धांजलि देने के लिए शोज किए है. इसमें 18 गायकों ने 8 हफ्ते तक श्रद्धांजलि देनी है और जब सोनू निगम से इसके बारे में पूछा गया तो वे इमोशनल हो गए. सोनू निगम ने लता जी को लेकर कुछ बातें भी कीं.

यह भी पढ़ें: कौन है Shreya Lenka?

सोनू निगम ने लता मंगेशकर के लिए क्या कहा?

‘नाम रह जाएगा’ नाम के इस शो में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी जाएगी. फोटोग्राफरी को लेकर सोनू निगम ने लता मंगेशकर के लिए कहा, ‘लताजी को फोटो खिंचवाने का बहुत शौक था. जब भी उनके पास समय होता था तब वे जंगली सफारी के लिए जाती थी और बहुत सारी फोटोज क्लिक करवाती थीं. असल में उनके पास फोटो का एक बड़ा कलेक्शन था और हम बहुत जल्द उनके फोटोग्राफिक कलेक्शन पर बुक लॉन्च करने की उम्मीद भी है.’

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस बेटी को सुनाते हैं पुराने हिंदी गाने? जानें

जानकारी के लिए बता दें कि सोनू निगम सहित अरिजीत सिंह, शंकर महादेवन, नितिन मुकेश, नीति मोहन, अलका याज्ञनिक, साधना सरगम, उदित नारायण, शान, कुमार शानू, अमित कुमार, जतिन पंडित, जावेद अली, ऐश्वर्या मजूमदार, स्नेहा पंत, प्यारेलाल जी, पलक मुच्छल और अन्वेशा जैसे सिंगर्स लता जी को श्रद्धांजलि देंगे. नाम रह जाएगा, नाम का शो 1 मई से शुरू हुआ है और हर रविवार को 8 हफ्तों तक आएगा. शो शुरू हो चुका है और लोग भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha ट्रेलर आने से पहले क्यों किया गया आमिर खान का विरोध?

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved