इंसान अगर मेहनत करता है तो उसे कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता है. फिर चाहे आप भारत के रहकर कहीं के भी स्टार बन जाएं और कुछ ऐसा ही हुआ ओडिशा की रहने वाली श्रेया लेंका के साथ, जो भारत की पहली के-पॉप स्टार बनी हैं. के-पॉप का मतलब कोरियाई पॉप होता है. 18 साल की श्रेया लेंका अब के-पॉप बैंड का हिस्सा हैं और उन्होंने यूट्यूब पर के-पॉप बैंड ब्लैकस्वॉन में अपनी जगह मेहनत के बल पर बनाई है. ऐसा करने वाली श्रेया पहली भारतीय बनी हैं और इसपर उनके पैरेंट्स को उनके ऊपर गर्व है.

यह भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha ट्रेलर आने से पहले क्यों किया गया आमिर खान का विरोध?

कौन हैं श्रेया लेंका (Who is Shreya Lenka)

ओडिशा के राउलकेला शहर की रहने वाली 18 वर्षीय श्रेया लेंका ने दिसंबर, 2021 में कोरियाई पॉप बैंड ब्लैकस्वॉन के मेंबर बनने के लिए आखिरी राउंड का ऑडिशन दिया था. इस ग्रुप के एक सदस्य ने नवंबर, 2020 में ग्रुप छोड़ा था जिसके बाद डीआर म्यूजिक ने मई, 2021 में ग्लोबल अनाउंसमेंट की थी जिसके बाद ही श्रेया ने यूट्यूब ऑडिशन प्रोग्राम में हिस्सा लिया और उसमें उनको सिलेक्ट कर लिया गया.

श्रेया बैंड में यंगहुन, फतौ, जूडी और लीया के साथ शामिल हुई और इस ग्रुप के छठी सदस्य ब्राजील की ग्रैब्रिला डालिस्न बनी हैं. 12 साल की उम्र में श्रेया ने ओडिशा क्लासिकल डांस सीखा इसके बाद फ्रीस्टाइल, हिप-हॉप करना भी शुरू किया. साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान श्रेया ने यूट्यूब पर काफी समय दिया और के-पॉप के डांस और ड्रामा को गौर से देखा और करना शुरू कर दिया.

श्रेया ने घर की छत पर प्रैक्टिस की और जब ऑनलाइन ऑडिशन के बारे में श्रेया को जानकारी हुई तो उन्होंने यूट्यूब पर ही कोरियन भाषा सीखने लगीं और साथ ही कई के-ड्रामा भी देखती थीं. ऑडिशन में श्रेया की दादी ने बहुत मदद की. दादी ने उन्हें एक शास्त्रीय संगीत टीचर के पास सीखने के लिए भेजा उससे भी उन्हें काफी मदद मिली. 

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस बेटी को सुनाते हैं पुराने हिंदी गाने? जानें