Home > क्या है National Logistics Policy?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

क्या है National Logistics Policy?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ राष्ट्रीय रसद नीति लाॅन्च की. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: September 17, 2022 01:27:07 New Delhi, Delhi, India

नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी (National Logistics Policy) में लॉजिस्टिक्स से जुड़े सभी मामलों के लिए सिंगल रेफरेंस पॉइंट बनाया जाएगा. इस योजना को शुरू करने के पीछे का मकसद ये है कि अगले 10 सालों में लॉजिस्टिक्स सेक्टर की लागत को 10 प्रतिशत तक लाया जाए जोकि अभी जीडीपी का 13 से 14 प्रतिशत है. वर्तमान समय की बात करें तो इस समय लॉजिस्टिक्स का ज्यादातर काम सड़कों के जरिए होता है. नई नीति की मानें तो अब रेल ट्रांसपोर्ट के साथ-साथ शिपिंग और एयरपोर्ट ट्रांसपोर्ट पर भी जोर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: New Labour Code: सप्ताह में मिल सकती है तीन दिन की छुट्टी, सरकार कर रही है विचार

एक अधिकारी ने बताया कि नई नीति के सहारे ही लगभग 50 प्रतिशत कार्गो को रेल के जरिए भेजा जाएगा. इससे सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा, तेल के आयात में कमी आएगी और लॉजिस्टिक्स के खर्च में भी कमी आएगी. साथ ही लगने वाला समय भी कम होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व बैंक लॉजिस्टिक्स इंडेक्स 2018 के मुताबिक, भारत लॉजिस्टिक्स के खर्च के मामले में 44वें स्थान पर है. भारत इस मामले में अमेरिका और चीन जैसे देशों से बहुत पीछे हैं जो क्रमश: 14वें और 26वें स्थान पर हैं. लॉजिस्टिक्स के खर्च के मामले में जर्मनी पहले नंबर पर है. यानी उसका खर्च सबसे कम है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल को मिली बड़ी सौगात, शुरू होगीं ये सुविधाएं

जी न्यूज की रिपोर्ट की मानें तो भारत में लॉजिस्टिक्स का मार्केट 215 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का है. ये मार्केट सालाना 10.5 प्रतिशत के कंपाउंड रेट से बढ़ रही है. इसके बावजूद इसका सिर्फ 10 से 15 फीसदी हिस्सा असंगठित मार्केट के अंदर आता है. कारोबारियों का कहना है कि इस नई नीति के आने से कई तरह की समस्याएं समाप्त हो सकती हैं और लॉजिस्टिक्स के मामले में भारत अपनी नई पहचान बना सकता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved