Home > VIDEO: जबलपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में लगी भीषण आग, कई लोगों की मौत
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Madhya Pradesh, India

VIDEO: जबलपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में लगी भीषण आग, कई लोगों की मौत

  • मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित एक अस्पताल में भीषण आग लगी
  • अस्पताल में आग लगने से कई लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल है
  • मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है

Written by:Sandip
Published: August 01, 2022 11:22:46 Madhya Pradesh, India

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) स्थित जबलपुर (Jabalpur) में एक प्राइवेट अस्पताल में भीषण आग लगी है. इस हादसे में कई लोगों की मरने की खबर है. हालांकि, अब तक मरनेवालों की संख्या 4 बताई जा रही है. लेकिन कहा जा रहा है कि, 10 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि, आग दमोह नाका शिवनगर स्थित न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में लगी है. मरनेवालें लोगों में ज्यादातर अस्पताल के कर्मचारी हैं. इस घटना के बाद यहां अपरातफरी मची हुई है.

यह भी पढ़ेंः DA Hike: एमपी के कर्मचारियों की हुई मौज, 3 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्‍ता

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, जबलपुर सीएसपी अखिलेश गौर ने बताया है कि, घटना के बाद अब तक चार लोगों का शव बरामद हुआ है. वहीं, कई लोग घायल है. यह एक भीषण आग थी. हमारी टीम ने अस्पताल के अंदर फंसे लोगों को बचाया है. वहीं, उन्होंने आग के कारण की वजह के बारे में कहा कि, ये शॉर्ट सर्किट हो सकता है. लेकिन इसकी जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः प्रीमियम तत्काल टिकटों पर बड़ा अपडेट करने जा रहा है Indian railway, जानिए क्या हैं फायदे

वहीं, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना के बाद दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने जान गवाने वाले लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ेंः वंदे भारत ट्रेन में अब मिलेगी विमान जैसी सीटें? टाटा स्टील कर रही है काम

बताया जा रहा है कि, आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, अस्पताल के मरीजों को बाहर निकाल कर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि, कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंः सलमान खान को मिला बंदूक रखने का लाइसेंस, पर क्यों किया था गन के लिए अप्लाई?

खबरों के मुताबकि, अस्पताल से निकलने का एक ही रास्ता होने की वजह से अधिकांश लोग अंदर ही फंस गए. इसी बीच आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved