Home > Vastu Tips: घर की इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से होती है धन की बारिश!
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Vastu Tips: घर की इस दिशा में मनी प्लांट लगाने से होती है धन की बारिश!

  • मनी प्लांट को लगाना शुभ माना जाता है
  • मनी प्लांट से घर में सकारात्मक उर्जा होती है
  • वास्तु के मुताबिक मनी प्लांट लगाने का सही दिशा होना चाहिए

Written by:Ashis
Published: May 27, 2022 11:12:40 New Delhi, Delhi, India

अगर
आपने भी अपने घर (Home) के अंदर मनी प्लांट (Money
Plant) लगा
रखा है या फिर लगाने के बारे में विचार कर रहे हैं. तो आपको बता दें, घर में मनी
प्लांट का पौधा लगाना काफी शुभ माना जाता है. इससे घर में सकारात्मक उर्जा (Positive
Energy) का
प्रभाव पड़ता है. लेकिन बड़ी तादाद में लोगों को पता नहीं होता है कि मनी प्लांट का
पौधा कहां और किस दिशा में लगाएं, जिससे उन्हें बेहतर परिणाम मिलें. तो चलिए आज
आपको बताते हैं कि वास्तु शास्त्र (Vastu Sastra) के किन नियमों का पालन करने से आपको
सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.

ये भी पढ़ें : नीम की छाल के सही उपयोग से ठीक होती हैं बॉडी की ये 5 समस्याएं, अभी जानें

दरअसल
अगर गलत दिशा में मनी प्लांट का पौधा लगा दिया जाए तो इससे दुष्परिणाम भी होने
लगते हैं. घर में नकारात्मकता का वास हो जाता है. इसका सीधा असर घऱ की आर्थिक
स्थिति पर पड़ता है. यानी घर में मनी प्लांट का पौधा लगाने से जहां पैसा,
शांति,
सुख
और समृद्धि आती है, वहीं गलत दिशा में इसे लगाने से नुकसान भी होने
लगते हैं. इसलिए पौधे का सही जगह और सही दिशा में लगा होना बहुत आवश्यक है.

वास्तु
शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट (Money Plant)  को ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्व में कभी भी भूलकर
भी नहीं लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट के लिए यह दिशा बिल्कुल
गलत है. इस दिशा में मनी प्लांट रखने से घर में कलेश और आर्थिक तंगी होने लगती है.
मनी प्लांट का पौधा घर के बाहर न लगाकर अंदर लगाना चाहिए तो इसका लाभ कई गुना बढ़
जाता है.

ये भी पढ़ें : Gardening Tips: तुलसी का पौधा लगाने से पहले हमेशा याद रखें ये बातें, जानें

मनी
प्लांट लगाते समय यह ध्यान रखें कि इसे कभी भी जमीन पर नहीं फैलाना चाहिए. हमेशा
इसे दीवार के सहारे ऊपर की ओर बढ़ने का रास्ता देने के हिसाब से ही लगाना है. वास्तु
के मुताबिक अगर मनी प्लांट की बेलें जमीन पर फैलेंगी तो घर में कलेश और आर्थिक
नुकसान होता रहेगा. साथ ही यह ध्यान रखें कि मनी प्लांट कभी भी सूखने या पीला न
पड़ने पाए, इसलिए इस बात का ध्यान रखना अतिआवश्यक है. ऐसा होना अशुभ माना जाता है.

वास्तु
शास्त्र के हिसाब से मनी प्लांट को लगाने के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा सबसे उचित मानी
जाती है. क्योंकि इस दिशा का कारक ग्रह “शुक्र” बेल और लता वाले पौधों का भी स्वामी
है. इस दिशा में लगा मनी प्लांट बेहद शुभ फल दायक होता है. मनी प्लांट के पौधे को
बुधवार के दिन रेवती नक्षत्र के दिन घर में लाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि यह दिन
भी व्यक्ति को शुभ फल देने वाले गणपति का माना जाता हैं. और ऐसे में लाभ का फल बढ़
जाता है.

ये भी पढ़ें : घर की दीवारों पर इस दिशा में लगाए घड़ी, खूब होगी तरक्की और रहेंगे स्वस्थ

अगर आपकी आपके पार्टनर के साथ लगातार अनबन हो
रही है तो सबसे पहले अपने घर के वेस्ट या ईस्ट जोन से मनी प्लांट को तुरंत हटा
दें. घर के इस कोने में रखा मनी प्लांट घर में मानसिक तनाव और कलेश को बढ़ाता है. ऐसे
में घर के लोगों के साथ रिश्ते में मधुरता लाने के लिए आपको दिल शेप की पत्तियों
वाले मनी प्लांट को घर में लगाना चाहिए. धन की समस्या को दूर करने के लिए आपको नोट
की शेप वाला मनी प्लांट साउथ ईस्ट दिशा में लगाना चाहिए. ऐसे करने से आपके घर में
धन सिर्फ आएगा ही नहीं, बल्कि रुकने भी लगेगा.

ये भी पढ़ें : सुबह के समय ये 7 काम करने से घर में मां लक्ष्मी का होगा वास

एक जरुरी बात हमेंशा ध्यान रखें, कभी भी
रविवार को इस पौधे में जल नहीं देना चाहिए. और जब भी मनी प्लांट को जल दें तो
हमेशा जल में एक चम्मच दूध मिला दें. ऐसा करने से घरमें सुख शांति के साथ साथ
पैसों की कमी भी दूर होने लगती है. अगर आप मनी प्लांट से जुड़ी यह सारी अहम
जानकारियां अपने दिमाग में रखेंगे तो ये आपके घर के लिए बेहद शुभ फलदायी साबित
होगा और घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved