हमारे घरों के आस-पास नीम के पेड़ आप सबने देखे होंगे लेकिन इसके फायदों के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं. नीम की पत्तियां और नीम की छाल के अनेक फायदे हैं जिसे आयुर्वेद में बताया जा चुका है. नीम की छाल (neem chhal ke fayde) को पीसकर अक्सर लोग पाउडर बनाकर उसका फेस पैक बना लेते हैं. इसके अलावा नीम की छाल का लेप बनाकर फोड़े-फुंसी जैसी परेशानियों को भी कम कर सकता है. यहां हम आपको नीम की छाल के 5 ऐसे फायदे बताएंगे जो शारीरिक समस्याओं को दूर करते हैं.

यह भी पढ़ें: बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा पर लगाई गई रोक, यात्रियों से रूकने की अपील

नीम की छाल के फायदे क्या होते हैं?

1. चोट लगने पर: नीम की छा छाल में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं जो चोट को ठीक करने में मदद करता है. नीम की छाल का पाउडर बनाकर उसमें हल्दी का पाउडर मिलाएं या फिर चंदन का पाउडर मिला लें. अब इसमें थोड़ा पानी मिलाएं और चोट पर लगाएं, जिससे फायदा मिलेगा. शरीर में कहीं थोड़ा बहुत जल जाता है तो उसपर भी ये फायदा करता है.

यह भी पढ़ें: डैंड्रफ और हेयरफॉल से बचाने में कारगर है करी पत्ता, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

2. फोड़ा होने पर: नीम की छाल को पीसें और उसमें कपूर मिलाकर फोड़े पर लगा लें. अब इसपर कपड़ा बांध लें इसके बाद फोड़े का मवाद खुद ही बाहर आ जाएगा. नीम की छालमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो फोड़े के बैक्टीरिया को मार देता है.

3. पीठ पर दानें या खुजली में: अगर किसी को पीठ में दाने या खुजली की समस्या है तो उन्हें नीम की छाल को पानी में उबालकर नहाना चाहिए. नीम की छाल को जब पानी में उबाला जाता है तो ये पानी एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक हो जाता है जिसके बाद पीठ के दाने या खुजली ठीक हो जाती है.

यह भी पढ़ें: कफ से हो गए हैं परेशान? तो ये 5 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों का करें इस्तेमाल, जानें सेवन का तरीका

4. स्किन के लिए: अगर आपको स्किन संबंधित समस्याएं हैं तो नीम की छाल फायदा करता है. स्किन में लगातार एक्ने की समस्या रहती है तो नीम की छाल को पीसकर अपने चेहरे पर लगाएं. इसका एंटी बैक्टीरियल गुण एक्ने को कम कर देता है. इसके अलावा चेहरे में अगर दाग-धब्बा हो गया है तो भी नीम की छाल फायदा करता है.

5. बालों के लिए: अगर आपके स्कैल्प पर डैंड्रफ हो जाते हैं जो आप नीम की छाल से दूर कर सकते हैं. नीम की छाल के पानी को अपने स्कैल्प पर लगाएं बाद में बालों को धो लें. इसके अलावा नीम की छाल को नारियल के तेल में पकाकर उस तेल को बालों की जड़ों में लगाएं तो डैंड्रफ की समस्या नहीं होती है.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी एक सामान्य सुझाव है. इसे किसी तरह के मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर न लें. आप इसके लिए अपने डॉक्टरों से सलाह लें.

यह भी पढ़ें:अश्वगंधा के सेवन से दूर होंगी ये 5 बीमारियां, नुकसान और सेवन का तरीका भी जानें