Home > उत्तर प्रदेश: लखीमपुरी खीरी में हुए हंगामे और मौतों पर आया CM आदित्यनाथ का बयान, जानें
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Lakhimpur, Uttar Pradesh, India

उत्तर प्रदेश: लखीमपुरी खीरी में हुए हंगामे और मौतों पर आया CM आदित्यनाथ का बयान, जानें

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.
  • राज्य सरकार उन लोगों को सख्त सजा देगी जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है.
  • लखीमपुर खीरी में हुई घटना में किसान और बीजेपी कार्यकर्ता मारे गए हैं.

Written by:Sneha
Published: October 03, 2021 05:38:16 Lakhimpur, Uttar Pradesh, India

उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का विरोध करने के लिए बहुत से किसान जुटे थे. उसी दौरान कथित तौर पर एक ड्राइवर ने किसानों पर गाड़ी चढा दी जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. ये घटना तिकुनिया इलाके की है और आरोप है कि कार चालक ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाई है जिस दौरान 8 लोगों की मौत हुई है. अब इसपर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बयान जारी किया है.

यह भी पढ़ें: ड्रग्स मामला: एक दिन NCB की हिरासत में रहेंगे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा

ANI के मुताबिक, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्य सरकार उन लोगों को सख्त सजा देगी जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है और ऐसी घटना दोबारा नहीं हो इसका प्रयास करेगी.

यूपी सरकार ने जो पत्र जारी किया है उसमें लिखा है, ‘लखीमपुरी की घटना पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने दुख प्रकट किया है और कहा है कि इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्णं है. सरकार इस घटना के कारणों के तह तक जाएगी और घटना में शामिल हुए लोगों को बेनकाब करेगी. मौके पर शासन द्वारा अपर मुख्य सचिव नियुक्त, कार्मिक एंव कृषि ए.डी.जी कानून व्यवस्था, आयुक्त लखनऊ तथा आई.जी. लखनऊ मौजूद हैं तथा स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए घटना के कारणों की गहराई से जांच हो रही है.’

पत्र में आगे लिखा है, ‘घटना में लिप्त जो भी जिम्मेदार होगा, सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी. क्षेत्र के सभी लोगों से अपील है कि वे अपने घरों पर ही रहें और किसी के भी बहकावे में नहीं आएं. मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने में अपना योगदान दें. किसी भी प्रकार के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मौके पर हो रही जांच तथा कार्यवाही का इंतजार करें.’

यह भी पढें: Aryan Khan के पक्ष में बोले एक्टर सुनील शेट्टी, बोले- उसको सांस लेना का तो मौका दो

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved