Home > यूक्रेन में फंसी यूपी की छात्रा भारत लौट कर भी फंसने वाली है! किया ये कारनामा
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

यूक्रेन में फंसी यूपी की छात्रा भारत लौट कर भी फंसने वाली है! किया ये कारनामा

मदद मांगने वाले छात्रों में एक ऐसे छात्र का वीडियो सामने आया है. जो यूक्रेन में फंसी है. लेकिन वीडियो देखने के बाद पता चला की वह छात्रा उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्रधान हैं.

Written by:Sandip
Published: March 02, 2022 03:46:33 New Delhi, Delhi, India

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध की वजह से भारतीय छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यूक्रेन में पढ़ रहे मेडिकल छात्र लगातार भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. वहीं, कई छात्र सोशल मीडिया पर वीडियो डाल कर मदद की मांग कर रहे है. ऐसे ही मदद मांगने वाले छात्रों में एक ऐसे छात्र का वीडियो सामने आया है. जो यूक्रेन में फंसी है. लेकिन वीडियो देखने के बाद पता चला की वह छात्रा उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्रधान हैं. ये मामला सामने आने के बाद हरदोई प्रशासन ने प्रधान के खातों की जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है. यानी वह छात्रा भारत आकर भी फंसने वाली है.

यह भी पढ़ेंः ‘तीसरे World War में…’, रूसी विदेश मंत्री का Nuclear Bomb को लेकर बड़ा बयान

दरअसल, वैशाली यादव नाम की छात्रा सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर मदद की गुहार लगा रही थी. बाद में पता चला की वह यूपी के हरदोई जिले की है और मौजूद प्रधान भी हैं.

वैशाली पंचायत चुनाव के वक्त गांव आई थी और उसने ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा और वह जीत भी गई. उसके पिता महेंद्र यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख हैं. बताया जा रहा है कि, वैशाली जिले के सांडी ब्लाक के तेरपरसेलीं गांव की प्रधान है और उनका कामकाज पिताजी देखते हैं.

यह भी पढ़ेंः इन 10 प्वाइंट में समझें यूक्रेन-रूस युद्ध का आप पर होगा कितना भयानक असर

अब ये मामला प्रकाश में आने के बाद इसकी जांच शुरू हो गई है. प्रशासन का कहना है कि आखिर प्रधान रहते हुए वह कैसे यूक्रेन चली गई और उसके खातों का जो संचालन किया जा रहा है. वह किसके द्वारा किया जा रहा है. फिलहाल प्रधान के बैंक अकाउंट को सीज कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः विदेश में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों पर केंद्रीय मंत्री के विवादित बयान

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved