Home > तीन तलाक कानून की वर्षगांठ पर बोले केंद्रीय मंत्री नकवी, 82 प्रतिशत घट गए देश में ट्रिपल तलाक के मामले
opoyicentral
Opoyi Central

4 years ago .New Delhi, Delhi, India

तीन तलाक कानून की वर्षगांठ पर बोले केंद्रीय मंत्री नकवी, 82 प्रतिशत घट गए देश में ट्रिपल तलाक के मामले

  • तीन तलाक के खिलाफ कानून को पूरे हुए एक साल.
  • कानून से मुस्लिम महिलाओं में बढ़ा आत्मविश्वास.
  • 82 प्रतिशत तीन तलाक के मामले एक साल में घटे.

Written by:Sandip
Published: July 31, 2020 10:21:43 New Delhi, Delhi, India

तीन तलाक के खिलाफ कानून बने एक साल हो गए हैं. इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को कहा कि ‘‘वोट बैंक के व्यापारियों’’ ने तीन तलाक को ‘‘राजनीतिक संरक्षण’’ दिया और यह नरेंद्र मोदी सरकार ही है जिसने इसे अपराध बनाया जिससे मुस्लिम महिलाओं में आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास बढ़ा है. वहीं उन्होंने कहा कि देश में 82 प्रतिशत तीन तलाक के मामले घट गए हैं.

नकवी ने कहा कि एक अगस्त वह दिन है जब मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की सामाजिक बुराई से मुक्ति मिली और इसे देश के इतिहास में ‘मुस्लिम महिलाओं के अधिकार दिवस’ के तौर पर दर्ज किया गया.

कांग्रेस पर प्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तीन तलाक या ‘तलाक-ए-बिद्दत’ न तो ‘‘इस्लामिक था और न ही कानूनी’’ लेकिन इसके बावजूद ‘‘वोट बैंक के व्यापारियों’’ ने इस सामाजिक बुराई को ‘‘राजनीतिक संरक्षण’’ दिया.

उन्होंने कहा कि तीन तलाक के खिलाफ कानून को 1980 में ही पारित किया जा सकता था जब सुप्रीम कोर्ट ने शाह बानो मामलों में ऐतिहासिक फैसला दिया था.

बीजेपी नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस के पास 545 लोकसभा सदस्यों में से 400 और राज्यसभा में 245 में से 159 से अधिक सदस्यों के साथ पूर्ण बहुमत था लेकिन राजीव गांधी सरकार ने उच्चतम न्यायालय के फैसले को अप्रभावी बनाने के लिए संसद में अपनी ताकत का इस्तेमाल किया और मुस्लिम महिलाओं को उनके संवैधानिक और मौलिक अधिकारों से वंचित किया.’’

नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को प्रभावी बनाने के लिए तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया.

उन्होंने कहा, ‘‘तीन तलाक के खिलाफ कानून बने एक साल बीत चुका है और उसके बाद से तीन तलाक के मामलों में करीब 82 फीसदी की गिरावट आयी है. अगर ऐसा कोई मामला आया तो इस कानून के तहत कार्रवाई हुई.’’

इस कार्यक्रम में नयी दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, वाराणसी, जयपुर, मुंबई, भोपाल, हैदराबाद और तमिलनाडु के कृष्णागिरी समेत कई शहरों की मुस्लिम महिलाओं को संबोधित किया गया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved