Home > Netflix पर बंद होने वाली हैं ये 5 Bollywood Films, अभी देखकर काम खत्म करें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Netflix पर बंद होने वाली हैं ये 5 Bollywood Films, अभी देखकर काम खत्म करें

  • नेटफ्लिक्स पर शाहरुख खान की 4 फिल्में बंद होने जा रही हैं.
  • इसमें एक फिल्म सैफ अली खान की भी है जो नहीं यहां नहीं दिखेगी.
  • अगर आपने नहीं देखी है तो ये फिल्में फटाफट देख लें.

Written by:Sneha
Published: May 17, 2022 12:14:29 New Delhi, Delhi, India

OTT का लोकप्रिय प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर पुरानी से लेकर नई फिल्मों का पूरा कलेक्शन आपको मिल जाता है. इसके कारण लोग इस ओटीटी को काफी पसंद करते हैं लेकिन कभी-कभी कुछ फिल्मों को यहां से हटा दिया जाता है और इस बार भी ऐसा ही होने वाला है जब 5 फिल्में हटाई जा रही हैं जिसमें से 4 फिल्में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की है और एक सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की है. अगर आपने ये फिल्में नहीं देखी हैं अभी देख लीजिए वरना यहां ये फिल्में नजर नहीं आएंगी.

यह भी पढ़ें :TMKOC:14 साल बाद ‘तारक मेहता’ छोड़ेंगे शो, फैंस बोले- जेठालाल का क्या होगा?

Netflix पर बंद होने वाली हैं ये 5 Bollywood Films

आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 1 जून, 2022 को नेटफ्लिक्स से हटा दी जाएंगी. 

1. रईस (Raees)

साल 2017 में आई फिल्म रईस नेटफ्लिक्स से हटने वाली है. इस फिल्म में शाहरुख खान, माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दिकी मुख्य किरदार में नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म क्रिमिनल अब्दुल लतीफ के जीवन पर बनी थी और अब ये नेटफ्लिक्स से एक्सपायर होने वाली है.

2. इंग्लिश बाबू देसी मैम (English Babu Desi Mam)

साल 1996 में आई शाहरुख खान और सोनाली बेंद्रे की ये फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर एक्सापयर हो जाएगी. ये फिल्म में थोड़ी बहुत अमेरकिन कॉमेडी इट स्टार्टेड इन नेपल्स से मिलती-जुलती है.

यह भी पढ़ें: Jug Jugg Jeeyo की मजेदार फैमिली से करना है मुलाकात? तो रिलीज डेट कर लें नोट

3. आशिक आवारा (Ashiq Awara)

साल 1993 में आई सैफ अली खान और ममता कुलकर्णी की फिल्म आशिक आवारा एक रोमांटिक फिल्म है. इस फिल्म के लिए सैफ को फिल्म फेयर अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. ये फिल्म भी 1 जून से हटने वाली है.

4. ओह डार्लिंग ये है इंडिया (Oh Darling Ye Hai India)

साल 1995 में आई फिल्म ओह डार्लिंग ये है इंडिया में शाहरुख खान नजर आए थे और ये उनकी फ्लॉप फिल्म थी. फिल्म में अमरीश पुरी और परेश रावल जैसे सितारे थे और अब ये फिल्म भी आप नेटफ्लिक्स पर नहीं देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें: तस्वीर वाली ये क्यूट बच्ची आज हैं बड़ी एक्ट्रेस, नाम सुनकर रह जाएंगे हैरान

5. चाहत (Chahat)

साल 1996 में आई फिल्म चाहत में शाहरुख खान, पूजा भट्ट, अनुपम खेर, नसीरूद्दीन शाह और राम्या कृष्णन नजर आए थे. फिल्म महेश भट्ट ने बनाई थी और ये एक रोमांटिक कॉमेडी थी जिसमें एक्शन भी भरपूर है. साल 1996 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये चौथी फिल्म थी जो अब आप नेटफ्लिक्स पर नहीं दे ख सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अगर आप इन फिल्मों को फ्री में देखना चाहते हैं तो 399 रुपये वाला जियो का पोस्टपेड प्लान लें या 1099 रुपये वाला Vi पोस्टपेड प्लान लें या फिर 1199 वाला Airtel का पोस्टपेड प्लान लें. इनके तहत आप ये फिल्में देख सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की दया यानी दिशा वकानी के पास हैं इतने करोड़, नेटवर्थ सुन रह जाएंगे दंग

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved