Home > दिल्ली के पास हैं ये 5 खूबसूरत जगहें, New Year 2022 पर बनाएं रोड ट्रिप प्लान
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दिल्ली के पास हैं ये 5 खूबसूरत जगहें, New Year 2022 पर बनाएं रोड ट्रिप प्लान

  • नये साल पर अक्सर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं.
  • अगर आप दिल्ली में रहते हैं और लिमिटेड पैसा है तो आस-पास घूम सकते हैं.
  • दिल्ली के पास इन जगहों पर रोड ट्रिप का प्लान बनाएं.

Written by:Sneha
Published: December 06, 2021 10:00:51 New Delhi, Delhi, India

New year 20221 का समय आ रहा है और ऐसे में लोग घूमने का प्लान बनाते हैं. दोस्तों या परिवार के साथ लोग कहीं ना कहीं घूमने जाते हैं लेकिन ऐसा वे अपने बजट के हिसाब से करते हैं. अगर उनका बजट ज्यादा होता है तो विदेश घूमने जाते हैं,थोड़ा कम होता है तो भारत में ही घूमते हैं लेकिन अगर आप Road Trip का प्लान बना रहे हैं और दिल्ली में रहते हैं तो यहां हम आपको दिल्ली के पास घूमने वाली ऐसी 5 जगहों के बारे में बताएंगे जो बेहद खूबसूरत है.

यह भी पढ़ें: New Year 2022 : भारत की इन 5 जगहों पर New year celebration होता है सबसे निराला

दिल्ली के पास हैं ये 5 खूबसूरत जगहें

दिल्ली में रहने वालों के लिए ये 5 जगहें 100 किलोमीटर के अंदर ही है. यहां आप अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ जाकर एक दिन में घूमकर वापस आ सकते हैं.

दिल्ली से मुरथल: दिल्ली में रहने वालों के लिए मुरथल जाना एक नया शॉर्ट ट्रिप हैंगआउट साबित हो सकता है. दिल्ली वाले यहां वीकेंड पर आते हैं और रात तक वापस घर भी चले जाते हैं. यहां कुछ ऐसे मशहूर ढाबे भी हैं जहां मक्खन से भरे पराठे फेमस हैं. दिल्ली से मुरथल की दूरी 43 किलोमीटर पर है जहां आप एक घंटे की ड्राइव करके जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Indian Railways: सर्दियों में रेल यात्रा के दौरान बेडरोल के लिए देने होंगे इतने रुपये

दिल्ली से मानेसार: दिल्ली से 55 किलीमीटर की दूरी पर मानेसर स्थित है जहां पहुंचकर आप ऐतिहासिक ट्रांसपोर्ट म्यूजियम और सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य का आनंद ले सकते हैं. हाल ही के दिनों में मानेसर देश के सबसे तेजी से बढ़ते औद्योगिक शहरों में एक रहा.

दिल्ली से फोर्ट ऊंचागांव: गढ़मुक्तेश्वर-मुरादाबाद पर किला ऊंचागांव स्थित है. दिल्ली से लगभग 2 घंटे की दूरी पर यह है और किला ट्रेकर्स के साथ यहां पास के गांव में रहने वाले पर्यटकों के लिए लोकप्रिय है. आस-पास के गांव में मिट्टी के बर्तन और गुड़ बनाने जासी गतिविधियों को देखने लोग पहुंचते हैं.

यह भी पढ़ें : भारत 15 दिसंबर से फिर शुरू करेगा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, यूके और चीन समेत इन 14 देशों पर अभी भी बैन जारी

दिल्ली से नूर महल: करनाल का नूर महल देखने बहुत से लोग आते रहते हैं. यह दिखने में बहुत रॉयल लगता है और शाम के समय यहां का नजारा रोमांटिक होता है. एक ऐसा महल जिसे 5 स्टार होटल में बदला गया है और यह अपनी वास्तुकला में राजस्थानी और मुगल शैलियों के प्रभाव को दर्शाता प्रतीत होता है. अपनी सुंदरता से यह किसी को भी मंत्रमुग्ध करता है.

दिल्ली से वृंदावन: यह एक आध्यात्मिक डेस्टिनेशन है जो अपने पर्यटकों को भगवान कृष्ण के करीब लाता है. पूरा शहर भगवान कृष्ण को समर्पित मंदिरों में है और यह दिल्ली से 142 किलोमीटर की दूरी पर है.

यह भी पढ़ें : ये हैं भारत की 5 सबसे ठंडी जगहें, जहां पड़ती है कड़ाके की सर्दी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved