बीते 2 साल से कोरोना महामारी के चलते लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए थे. लेकिन अब कोरोना से थोड़ी निजात मिलने पर सभी घूमने फिरने को लेकर बेहद उत्साहित होंगे. नए साल की दस्तक इस उत्साह में चार चांद लगा देगी. तो चलिए आज हम आपको बताते है भारत की 5 ऐसी जगह जहां जाकर आप कर नए साल का स्वागत सबसे अलग अंदाज में कर सकते है और उन लम्हों को यादगार बना सकते है.

यह भी पढ़ें : Indian Railways: सर्दियों में रेल यात्रा के दौरान बेडरोल के लिए देने होंगे इतने रुपये

मनाली

अगर आप बर्फबारी के बीच नए साल का स्वागत करना चाहते है तो अपना समान बांध मनाली पहुंच जाइए. आप यहां फैमिली, दोस्तों और अपने लाइफ पार्टनर के साथ आ सकते है. मनाली के रास्तों का रोमांच आपको भारत में कहीं और मिलना मुश्किल है. मनाली के कई होटलों में न्यू ईयर पार्टी भी मनाई जाती है.

उदयपुर

राजस्थान के इस शहर को ‘सिटी ऑफ लेक्स’ (City of Lakes) भी कहा जाता है. उदयपुर जाकर आप रजवाड़ों वाला आनंद ले सकते है. राजस्थानी लोक कला, नृत्य, संगीत और खाना आपको अनूठा अनुभव देगा. उदयपुर में झील के किनारे बैठ सूरज देखना लाइफटाइम एक्सपीरियंस है.

यह भी पढ़ें : ये हैं भारत की 5 सबसे ठंडी जगहें, जहां पड़ती है कड़ाके की सर्दी

गोवा

अपनी खूबसूरती और बीच (Beach) के लिए मशहूर गोवा भारत की उन जगहों में से एक है जहां आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने का आनंद ले सकते है. गोवा अपनी नाइट लाइफ के लिए देशभर में जाना जाता है. गोवा भारत में नया साल मनाने के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है.

शिमला

पहाड़ों की रानी कहे जाने वाला शिमला शहर ठंड का मजा लेने के लिए जाना जाता है. हिमाचल की राजधानी शिमला में बर्फ से लकदक पहाड़ आपका दिल जीत लेंगे. यहां की वादियां और नजारे आपके होश उड़ा देंगे. शिमला का नए साल का स्वागत करने का तरीका सबसे निराला है.

यह भी पढ़ें : भारत 15 दिसंबर से फिर शुरू करेगा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, यूके और चीन समेत इन 14 देशों पर अभी भी बैन जारी

ऊटी

अगर आप भीड़ भाड़ वाले माहौल से अलग शांत वातावरण में न्यू ईयर पार्टी मनाना चाहते है तो तमिलनाडु का ऊटी आपकी पहली पसंद बन जायेगा. यहां पर बोट हाउस का आनंद लेते हुए आप नए साल का जश्न मना सकते है. इसके अलावा आप बोटैनिकल गार्डन में नेचर का लुत्फ उठा सकते है.

यह भी पढ़ें : IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज, अब बाइक से कर सकेंगे नार्थ-ईस्ट की सैर, जानें डिटेल्स