Home > Rabindranath Tagore की ये 10 बातें बदल सकती हैं आपका जीवन, जानें
opoyicentral

Rabindranath Tagore की ये 10 बातें बदल सकती हैं आपका जीवन, जानें

  • रवींद्रनाथ टैगोर को बंगाल में गुरुदेव के नाम से संबोधित करते हैं.
  • रवींद्रनाथ टैगोर की आज 161वीं जयंती मनाई जा रही है.
  • उन्होंने अपने जीवन में कई प्रेरणादायक बातें बताई थीं.

Written by:Sneha
Published: May 07, 2022 01:03:46

7 मई, 2022 को गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 161वीं जयंती मनाई गई है. रवींद्रनाथ टैगोर फेमस कवि, साहित्यकार, दार्शनिक और भारतीय साहित्यिक थे जिसके लिए नोबल पुरस्कार मिल चुका है. 7 मई, 1861 को कोलकाता में हुआ था. रवींद्रनाथ टैगोर अपने माता-पिता की 13वीं संतान थे और उन्होंने पूरी दुनिया में उनका नाम रोशन किया.

बचपन से ही रवींद्रनाथ टैगोर की रुचि लेखन में रही है और उन्होंने पहली कविता 16 साल की उम्र में लिखी थी और उसके बाद कहानियां और नाटक भी लिखना शुरू किया. रवींद्रनाथ टैगोर ने प्रेरणादायक बातों (Rabindranath Tagore Motivational Quotes in Hindi) को अपने जीवन में उतारा और दूसरों को भी यही सिखाया.

यह भी पढ़ें: Lal Bahadur Shastri Jayanti: सफल होने के ये हैं लाल बहादुर शास्त्री के प्रेरणादायक मंत्र

रवींद्रनाथ टैगोर की 10 प्रेरणादायक बातें

1. आप नदी को सिर्फ खड़े होकर या पानी को घूरकर पार नहीं कर सकते हैं.

2. अगर आप सभी त्रुटियों के लिए दरवाजा बंद करते हो तो सच अपने आप बाहर बंद हो जाएगा.

3. जो मन की पीड़ा स्पष्ट रूप से नहीं कह सकता है उसी को क्रोध सबसे अधिक आता है.

4. दोस्ती की गहराई परिचित की लंबाई पर निर्भर नहीं करती है.

5. जिस तरह घोंसला सोती हुई चिड़िया को आश्रय देता है उसी तरह मौन रहना तुम्हारी वाणी को आश्रय देता है.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम पर भीड़ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, रोज पहुंच रहे 25000 श्रद्धालु

6. प्रेम अधिकार का दावा नहीं करता, बल्कि स्वतंत्रता देता है.

7. उपदेश देना आसान है पर उपाय बताना कठिन है.

8. खुश रहना सरल है लेकिन सरल रहना बहुत मुश्किल है.

9. विश्विविद्याल महापुरुषों के निर्माण के कारखाने हैं और अध्यापक उन्हें बनाने वाले कारीगर हैं.

10. तथ्य कई हैं लेकिन सच एक ही है.

यह भी पढ़ें: Katrina Kaif और विक्की की रोमांटिक तस्वीर वायरल, फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved