Home > Asia Cup में होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, देखिए टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Asia Cup में होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, देखिए टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

  • Asia Cup में आमने-सामने होगा भारत-पाकिस्तान
  • आ गया टूर्नामेंट का शेड्यूल
  • क्रिसमस के दिन होगा भारत-पाक का मैच

Written by:Gyanendra
Published: December 11, 2021 12:04:28 New Delhi, Delhi, India

भारत-पाकिस्तान के मैच का सभी क्रिकेट प्रेमी को इंतजार होता है. इस मैच का रोमंच अलग लेवल पर होता है. एक बार फिर से दोनों देश के बीच मैच होने वाला है. यूएई में 23 दिसंबर से शुरू होने वाले अंडर19 एशिया कप में ये महामुकाबला होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 25 दिसंबर को खेला जाएगा. यूएई में आयोजित हो रहे इस एशिया कप (U19 Asia Cup) में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, अफगानिस्तान, कुवैत और यूएई की टीमें भाग ले रही हैं.

इन 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई है. वहीं दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश, कुवैत और नेपाल की टीमें शामिल हैं. हर ग्रुप से दो-दो टीमें अगले राउंड में पहुंचेंगी जिनके बीच सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे. अगले साल जनवरी फरवरी के महीने में अंडर19 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है. भारत 23 दिसंबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगा. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उसका सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला 25 दिसंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एक जनवरी को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: ‘विराट कोहली का फोन बंद, BCCI में कोई पारदर्शिता ही नहीं’, बचपन के कोच ने गांगुली पर साधा निशाना

टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

23 दिसंबर – भारत बनाम यूएई

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान

बांग्लादेश बनाम नेपाल

24 दिसंबर – श्रीलंका बनाम कुवैत

25 दिसंबर – भारत बनाम पाकिस्तान

बांग्लादेश बनाम कुवैत

अफगानिस्तान बनाम यूएई

26 दिसंबर – श्रीलंका बनाम नेपाल

27 दिसंबर – भारत बनाम अफगानिस्तान

पाकिस्तान बनाम यूएई

28 दिसंबर – नेपाल बनाम कुवैत

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश

30 दिसंबर – पहला और दूसरा सेमीफाइनल

एक जनवरी – फाइनल

यह भी पढ़ें: कटरीना कैफ ने इस मामले में दीपिका-प्रियंका को छोड़ दिया पीछे, 24 घंटे में बनाया ये रिकॉर्ड

एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम

टीम – हरनूर सिंह पन्नू, अंगक्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके रशीद, यश ढुल (कप्तान), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्या यादव (विकेटकीपर), राजंगद बावा, राजवर्धन हैंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विक्की ओस्तवाल, वासु वत्स (फिटनेस मंजूरी के अधीन).

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved