Home > Aadhaar Card में Address चेंज कराने में आ रही है दिक्कत, इस तरीके से मिनटों हो जाएगा काम
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .

Aadhaar Card में Address चेंज कराने में आ रही है दिक्कत, इस तरीके से मिनटों हो जाएगा काम

आधार कार्ड हर व्यक्ति के लिए काफी जरुरी दस्ताबेज है. इसके बिना कोई भी काम नहीं होता. बैंक अकाउंट खुलवाना हो या बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराना सभी जगह आधार जरुरी है.

Written by:Gyanendra
Published: December 04, 2021 11:41:23

आधार कार्ड हर व्यक्ति के लिए काफी जरुरी दस्ताबेज है. इसके बिना कोई भी काम नहीं होता. बैंक अकाउंट खुलवाना हो या बच्चे का स्कूल में एडमिशन कराना सभी जगह आधार जरुरी है. आधार में सभी जानकारी सही हो इसे भी सुनिश्चित करना होगा, क्योंकि गलती से आप मुश्किल में फंस सकते हैं. आपके जरूरी काम भी रुक सकते हैं. आधार में एड्रेस से जुड़ी सही जानकारी होना बहुत जरूरी होता है ऐसे में अगर आप उनमें से हैं जो आधार में दर्ज अपने एड्रेस को बदलवाना चाहते हैं तो आपको जान लें कि आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराने का प्रोसेस अब बदल चुका है.

आधार जारी करने वाली एजेंसी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इसके लिए कुछ नए नियम बनाए हैं. UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स के लिए बिना किसी प्रूफ एड्रेस के आधार में पता बदलने की सुविधा को बंद कर दिया है. UIDAI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आधार में अपना पता बदलवाने के लिए आपको अगली स्लाइड में दिए गए इस नए प्रोसेस का पालन करना होगा. यूआईडीएआई ने आधार कार्ड में एड्रेस में बदलाव के लिए 32 दस्तावेजों को जरूरी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: दिल को रखें स्वस्थ, इन 4 तरीकों से कम करें कोलेस्ट्रॉल

आईडीएआई ने आधार कार्ड में एड्रेस में बदलाव के लिए 32 दस्तावेजों को जरूरी कर दिया है. पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट/ पासबुक, पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट/ पासबुक, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी फोटो आईडी कार्ड्स/ पीएसयू द्वारा जारी सर्विस फोटो आईडी कार्ड, बिजली का बिल, पानी का बिल, टेलिफोन लैंडलाइन बिल, प्रोपर्टी टैक्स रिसीट, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, इंश्योरेंस पॉलिसी आदि.

यह भी पढ़ें: ‘अब लाशें नहीं गिननी’, Omicron के डर से हत्यारा बना डॉक्टर, पत्नी और 2 बच्चों को मार डाला

पता बदलवाने के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट ssup.uidai.gov.in/ssup/ खोलें. अब ‘Proceed to Update Aadhaar’ पर क्लिक करें. यहां अपने आधार से जुड़ी सभी जानकारी या कहे 12 डिजिट वाले UID नंबर दर्ज करें. कैप्चा कोड की मदद से आधार की डिटेल को वेरिफाई करें. अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें. मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी से अपने फोन नंबर को वेरिफाई करें. अब अपने आधार कार्ड की डिटेल दर्ज करें और नया पता डालें. यूआईडीएआई ने जिन 32 दस्तावेजों का जिक्र किया है, उनमें से किसी एक प्रूफ को अपलोड करें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved