Home > दिल्ली में टैक्स फ्री होगी The Kashmir Files? मनीष सिसोदिया ने दिया बड़ा ही तीखा जवाब
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दिल्ली में टैक्स फ्री होगी The Kashmir Files? मनीष सिसोदिया ने दिया बड़ा ही तीखा जवाब

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने वाले सवाल का बड़ा ही तीखा जवाब दिया. जानिए उन्होंने क्या कहा.

Written by:Vishal
Published: March 23, 2022 01:18:51 New Delhi, Delhi, India

कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के नरसंहार और विस्थापन पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की चर्चा थिएटर से लेकर सदन तक हो रही है. देश के 8 राज्य इस फिल्म को टैक्स फ्री कर चुके हैं. इसी बीच दिल्ली  सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग को साफ तौर पर ठुकरा दिया है.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files: जानें 200 करोड़ पार करने वाली फिल्म के किस एक्टर ने कितनी ली फीस

‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को टैक्स फ्री करने की उठी मांग

दिल्ली असेंबली का बजट सेशन बुधवार को शुरू हो गया है. सेशन की शुरुआत बुधवार सुबह 11 बजे एलजी के अभिभाषण से हुई. इसके साथ ही सदन में जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया. बीजेपी विधायकों ने दिल्ली में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई और नारेबाजी की.

बीजेपी विधायकों ने की सदन में नारेबाजी

बीजेपी विधायकों की इस नारेबाजी के चलते उपराज्यपाल अनिल बैजल को अपना अभिभाषण कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था. इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने विपक्ष से शांत रहने की अपील की परंतु बीजेपी विधायक नहीं माने और नारेबाजी करते रहे. इस हंगामे पर सदन में मौजूद वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने केंद्र सरकार पर तंज कसा.

यह भी पढ़ें: Amazon Prime, Netflix या ZEE5, कहां स्ट्रीम होगी द कश्मीर फाइल्स?

सिसोदिया ने ‘टैक्स फ्री’ की मांग पर कसा तंज

वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी विधायकों से कहा कि ‘अगर आप ‘द कश्मीर फाइल’ (The Kashmir Files) को टैक्स फ्री करवाना चाहते हैं तो स्टेट जीएसटी माफ करवाने के बजाय केंद्र सरकार को बोलकर सेन्ट्रल जीएसटी माफ करवा लें.’

सिसोदिया ने तंज कसते हुए कहा कि ‘स्टेट अपना जीएसटी माफ कर दे और केंद्र सरकार उस फिल्म से पैसे कमाएगी. ये क्या बकवास है?’ इस हंगामे के दौरान दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने बीजेपी विधायकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

कश्मीरी पंडितों पर अत्याचारों को दिखाती है फिल्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म में कश्मीर में बसे हिंदुओं पर अत्याचारों को दिखाया गया है. वर्ष 1986 के बाद से कश्मीरी पंडितों को चुन-चुनकर मारा जाने लगा. वर्ष 1989 में इसमें तेजी आ गई और कश्मीरी हिंदू महिलाओं के साथ रेप और मर्डर की घटनाएं भी बढ़ गई जिसके चलते उस साल करीब डेढ़ लाख कश्मीरी पंडित परिवारों को अपना घर बार छोड़कर घाटी से भागना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: The Kashmir Files का क्रेज लोगों पर कुछ ऐसा चढ़ा, अनुपम खेर बोले- ये अब फिल्म नहीं रही

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved