Home > UP में जमीन खरीदारों को धोखेबाजों से बचाने के लिए सरकार ने बनाया यूनीक कोड
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Uttar Pradesh, India

UP में जमीन खरीदारों को धोखेबाजों से बचाने के लिए सरकार ने बनाया यूनीक कोड

उत्तर प्रदेश में अब जमीन के हर भूखण्ड की अपनी पहचान होगी और इसके दृष्टिगत जमीन के हर भूखण्ड के लिए 16 अंकों का यूनीक कोड तय किया गया है.

Written by:Sandip
Published: February 07, 2021 06:17:20 Uttar Pradesh, India

उत्तर प्रदेश में जमीन के खरीदारों को धोखेबाजों से बचाने के लिए राज्य सरकार ने एक यूनीक कोड निर्धारित किया है. सरकारी प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी.

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में अब जमीन के हर भूखण्ड की अपनी पहचान होगी और इसके दृष्टिगत जमीन के हर भूखण्ड के लिए 16 अंकों का यूनीक कोड तय किया गया है.

उमा भारती ने कहा- ‘मंत्री रहते गंगा और उसकी सहायक नदियों पर पनबिजली परियोजना के खिलाफ थी’

प्रवक्ता ने बताया कि राजस्‍व विभाग कृषि, आवासीय और व्यवसायिक भूमि को चिन्हित कर यूनीक नंबर जारी कर रहा है, जिससे कोई भी व्यक्ति अब घर बैठे एक क्लिक पर जमीन का पूरा ब्‍योरा जान सकेगा.

उन्होंने बताया कि इस यूनीक कोड के जरिये विवादित भूखंडों के फर्जी बैनामों पर रोक लगाई जा सकेगी. प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश भर में इस योजना को लागू किया जा रहा है और ज्‍यादातर जिलों में इस पर काम शुरू हो गया है.

21वीं सदी की शुरुआत से दोगुनी तेजी से पिघल रहा है हिमालय के ग्लेशियरः रिपोर्ट

प्रवक्ता ने बताया कि सभी राजस्व गांवों में स्थित भूखंड़ों के लिए यूनीक कोड निर्धारण और वादग्रस्त भूखंड़ों का राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकरण प्रबंध प्रणाली में अंकन करने का काम किया जा रहा है.

जमीन की खरीद में हेरफेर और धोखाधड़ी रोकने के लिहाज से योगी सरकार की इस योजना को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यह व्‍यवस्‍था लागू हो जाने के बाद कोई भी जमीन के मामले में धोखाधड़ी नहीं कर सकेगा.

VIDEO: Glacier Burst के बाद तपोवन NTPC सुरंग से ITBP ने 16 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved