Home > कुंभ में जानें वालों के लिए प्रशासन ने रखी ऐसी शर्त, साथ लेकर जानी होगी ये रिपोर्ट
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Haridwar, Uttarakhand, India

कुंभ में जानें वालों के लिए प्रशासन ने रखी ऐसी शर्त, साथ लेकर जानी होगी ये रिपोर्ट

हरिद्वार में कुंभ मेला में जाने वालों के लिए सरकार ने बनाए ये जरूरी कानून. इन्हें हर किसी को मानना होगा वरना कुंभ में शामिल नहीं होने दिया जा सकता है.

Written by:Sneha
Published: March 24, 2021 02:05:43 Haridwar, Uttarakhand, India

आगामी हरिद्वार कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड 19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट लाना फिर से अनिवार्य कर दिया गया है. प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस संबंध में बताया कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि हरिद्वार कुंभ में आने के लिए 72 घंटे पहले की कोविड-19 की निगेटिव जांच रिपोर्ट या टीकाकरण रिपोर्ट लाना जरूरी होगा.

पद संभालने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कुंभ को आस्था का विषय बताते हुए इसमें आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोविड-मुक्त जांच रिपोर्ट लाने की बाध्यता समाप्त कर दी थी और कहा था कि 12 साल में आने वाले इस धार्मिक मेले में लोग बेरोकटोक आ सकेंगे. हालांकि, उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन के भी आदेश दिए थे.

यह भी पढ़ें –बीजेपी नेता आनंद स्वरूप शुक्ल ने दिया बुर्के पर बयान, मुस्लिम महिलाओं के लिए कही ये बात

यह भी पढ़ें- सलमान खान ने ली कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज, एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved