Home > Maharashtra में ओमिक्रॉन से हड़कंप, मिले 7 और मरीज, जानें कितनी हुई संक्रमितों को संख्या
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Maharashtra में ओमिक्रॉन से हड़कंप, मिले 7 और मरीज, जानें कितनी हुई संक्रमितों को संख्या

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 695 नए मामले सामने आए. राज्य में गुरुवार शाम से 12 और रोगियों की मौत हुई है.

Written by:Gyanendra
Published: December 10, 2021 05:22:21 New Delhi, Delhi, India

महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से हड़कंप मच गया है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को इस वैरिएंट से संक्रमित 7 और मरीज मिले हैं. अब ओमिक्रॉन के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 17 हो गई है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया है कि ओमिक्रॉन के 3 नए केस मुंबई में सामने आए हैं वहीं पुणे के पिंपरी चिंचवड़ नगर निगम में 4 मरीजों में ओमिक्रॉन का वैरिएंट मिला है. मरीजों में 3 साल की एक बच्ची भी शामिल है. इसके बाद देश में नए वैरिएंट से कुल संक्रमितों की संख्या 32 हो गई है.

महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 695 नए मामले सामने आए. राज्य में गुरुवार शाम से 12 और रोगियों की मौत हुई है. विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रममण के मामलों की संख्या 66,42,372 जबकि मृतकों की तादाद 1,41,223 हो गई है. 64,90,936 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha इस एक्टर को कर रही हैं डेट! सलमान खान का है करीबी

वहीं, इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि पुणे में पिछले दिनों संक्रमित पाए गए 7 लोगों में से 5 की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है, जबकि दो अन्य की स्थिति स्थिर है. पवार ने पुणे में मीडिया से बात करते हुए कहा, ”जिले में मिले 7 ओमिक्रॉन संक्रमितों में से 5 की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है.” पवार ने शुक्रवार को यहां राज्य के गृहमंत्री दिलीप वल्से पाटिल और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करके कोविड-19 को लेकर हालात की समीक्षा की.

यह भी पढ़ें: इन 4 तरीकों से बच्चों को कराएं तिल का सेवन, वो कभी इस हेल्दी फूड को न नहीं करेंगे

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों को लेकर पवार ने कहा कि विदेशों से आ रहे लोगों को ट्रैक किया जा रहा है और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved