Home > सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल कोरोना से संक्रमित, कहा- ‘रिपोर्ट पॉजिटिव है मैं वैक्सिनेटेड हूं’
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Uttar Pradesh, India

सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल कोरोना से संक्रमित, कहा- ‘रिपोर्ट पॉजिटिव है मैं वैक्सिनेटेड हूं’

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. इस बात की जानकारी डिंपल यादव ने खुद सोशल मीडिया पर दिया है.

Written by:Sandip
Published: December 22, 2021 12:33:19 Uttar Pradesh, India

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. उनका कोरोना जांच किया गया था, जिसके बाद उनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. इस बात की जानकारी डिंपल यादव ने खुद सोशल मीडिया पर दिया है. उन्होंने ये भी बताया है कि वह पूरी तरह से वैक्सिनेट हैं.

डिंपल यादव ने ट्वीट कर कहा, मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है. मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है. अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है. हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं.

यह भी पढ़ेंः महबूबा मुफ्ती ने मौजूदा BJP सरकार की तुलना पूर्व पाक तानाशाह मुहम्मद जिया-उल-हक के शासन से की

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से लगातार रैलियां की जा रही है. वहीं, अखिलेश यादव अलग-अलग क्षेत्रों में सपा की विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं. वहीं, इस रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हो रहे हैं.

देश में ओमिक्रोन को लेकर चिंता जताई जा रही है. वहीं, तीसरे लहर की आशंका के बीच पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसमें सबसे बड़ा चुनाव यूपी विधानसभा का होना है. ऐसे में लोगों की चिंताएं और बढ़ सकती है. इस समय लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है.

यह भी पढ़ेंः हरीश रावत का ये ट्वीट देखकर कांग्रेस आलाकमान के पसीने छूट जाएंगे

भारत में पिछले 24 घंटे में 6,317 केस सामने आए हैं. इस दौरान 318 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 6,906 लोग इस दौरान ठीक हुए हैं. देश में एक्टिव केस 78,190 रह गए हैं. ये पिछले 575 दिन में सबसे कम हैं. हालांकि, ओमिक्रोन के मामले दोगुनी तेजी से बढ़ रहा है. देश के 15 राज्यों में ओमिक्रोन पहुंच गया है और पूरे देश में 229 ओमिक्रोन संक्रमण के मामले आ चुके हैं. यूपी में अभी तक 2 मामले सामने आ चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल ने ममता को लिया आड़े हाथ, कहा- TMC के पास 1 प्रतिशत वोट नहीं, उन्हें भाव न दें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved