Home > शाहरुख खान ने 2 साल बाद किया आर माधवन की फिल्म से कमबैक, ट्रेलर देख महानायक ने कही ये बात
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

शाहरुख खान ने 2 साल बाद किया आर माधवन की फिल्म से कमबैक, ट्रेलर देख महानायक ने कही ये बात

  • शाहरुख खान ने आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री में कैमियो किया है.
  • फिल्म के ट्रेलर की तारीफ अमिताभ बच्चन ने की और माधवन को बधाई दी.
  • फिल्म इसी साल समर में रिलीज हो सकती है.

Written by:Sneha
Published: April 02, 2021 02:18:32 Mumbai, Maharashtra, India

बॉलीवुड किंग यानी शाहरुख खान का बड़े पर्दे पर आने का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे और अब उनका इंतजार खत्म हुआ. शाहरुख खान फिल्म रॉकेट्री में आर माधवन के साथ नजर आएंगे, हालांकि उनका किरदार सिर्फ कैमियो भर का होगा लेकिन इतने में ही बड़े पर्दे पर अपने फेवरेट एक्टर शाहरुख खान को देखकर फैंस खुश हो जाएंगे. फिल्म रॉकेट्री का ट्रेलर 1 अप्रैल की देर शाम में आया. फिल्म के ट्रेलर पर अमिताभ बच्चन ने अपना रिएक्शन भी दिया.

यह भी पढ़ें- रणबीर के बाद अब आलिया भट्ट को हुआ कोरोना, सोशल मीडिया पर दी टेस्ट पॉजिटिव आने की जानकारी

आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री के ट्रेलर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘ऑल द वेरी बेस्ट मैडी.’ इसके रिप्लाई में आरमाधवन ने लिखा, ‘डियर अमितजी, आपका आशीर्वाद हम सबके लिए बहुत मायने रखता है. खासकर मेरे और मेरे परिवार के लिए. मैं हमशा आगे बढ़ने में सक्षम रहता हूं और अब मेरा आत्मविश्वास और बढ़ गया, इसके लिए आपका धन्यवाद.’

बता दें, आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री इसी साल समर में रिलीज होगी. फिल्म हिंदी भाषा के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख खान का कुछ देर का मगर इम्प्रेसिव किरदार होगा. शाहरुख पिछली बार फिल्म ज़ीरो (2018) में बड़े पर्दे पर नजर आए थे. उनकी आने वाली फिल्म पठान है जो अगले साल रिलीज होगी.

ANI के मुताबिक, एक्ट्रेस आलिया भट्ट की कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और होम क्वारंटीन में उन्होंने खुद को कर लिया है. एक्ट्रेस ने ये बात सोशल मीडिया के जरिए बताई है. इनके पहले एक्टर रणबीर कपूर को भी कोरोना वायरस संक्रमण हो गया था. एक्टर के पॉजिटिव होने की खबर उनकी मां नीतू कपूर ने दी थी. इसके बाद आलिया भट्ट ने एक पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने बताया कि वह रणबीर को मिस कर रही हैं.

बता दें, पिछले एक महीने में रणबीर कपूर, आमिर खान, बप्पी लहरी जैसे कई सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और वहां हर दिन के नये मामले 25 हजार के ऊपर आ रहे हैं. राज्य सरकार ने कुछ प्रभावित शहरों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाया है. सरकार ने लोगों से मास्क लगाने और सामाजिक दूरी की अपील की है, साथ ही लॉकडाउन कभी भी लग सकता है इसकी जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें: कादर खान के बड़े बेटे Abdul Quddus का निधन, लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से ग्रस्त थे

ये भी पढ़ें: पति Saahil Sehgal से अलग हुईं एक्ट्रेस Kirti Kulhari, इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर दी जानकारी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved