Home > कबीर खान बनकर शाहरुख खान ने महिला हॉकी टीम को दी बधाई, बोले- गोल्ड लेकर ही आना
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Mumbai, Maharashtra, India

कबीर खान बनकर शाहरुख खान ने महिला हॉकी टीम को दी बधाई, बोले- गोल्ड लेकर ही आना

भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार जीत हासिल की है. इसके बाद एक्टर शाहरुख खान ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है और साथ ही उन्होंने कहा कि गोल्ड लेकर आना.

Written by:Sneha
Published: August 02, 2021 03:21:38 Mumbai, Maharashtra, India

भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक में शानदार जीत हासिल की. 2 अगस्त को हुए क्वार्टर फाइनल में महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और इस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर जबरदस्त तरीके से जगह बनाई है. इस शानदार जीत के बाद सभी महिला टीम के कोच शोर्ड मारिन को शाहरुख खान कहकर बुला रहे हैं. वहीं शाहरुख खान ने भी ट्वीट के जरिए खुद को कबीर खान बोलते हुए टीम को गोल्ड लाने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें:- टाइगर श्रॉफ बोले- मैं सलमान भाईजान जैसा वर्जिन हूं

शाहरुख खान ने ट्वीट में लिखा, ‘हां हां कोई परेशानी नहीं, बस किसी भी तरह गोल्ड लेकर आना. अपने अरबों परिवार वालों के लिए.इस बार धनतेरस 2 नवंबर को. एक्स कोच कबीर खान की तरफ से.’

शाहरुख खान ने भारतीय महिला हॉकी टीम के क्वार्टर फाइनल मैच जीतने के बाद टीम को प्रोत्साहित करने के लिए ये ट्वीट किया है. शाहरुख खान के फैंस उनका ये ट्वीट देखकर खूब खुश हो रहे हैं और साथ ही सोशल मीडिया पर यह वायरल भी हो रहा है.

यह भी पढ़े:- राज कुंद्रा मामले पर शिल्पा शेट्टी ने कहा- ‘मैं चुप हूं चुप ही रहूंगी, मेरे नाम पर झूठी बातें ना बनाएं’

बता दें, साल 2007 में फिल्म चक दे इंडिया आई थी जो भारतीय महिला हॉकी टीम पर आधारित थी और इसमें शाहरुख खान कोच कबीर खान के किरदार में थे. फिल्म सुपरहिट हुई थी और इसका टाइटल ट्रैक ‘चक दे इंडिया खूब पॉपुलर हुआ था. इसके अलावा शाहरुख खान का फेवरेट गेम भी हॉकी ही है और उन्होंने इसका जिक्र कई बार अपने इंटरव्यू में किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान की शूटिंग में व्यस्त हैं.

यह भी पढ़ेंः हंसल मेहता ने किया शिल्पा शेट्टी सपोर्ट, बोले- क्यों चुप है बॉलीवुड?

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved