Home > बिहार में 18 अप्रैल तक स्कूल बंद, 7 बजे शाम तक ही खुलेंगे दुकानें
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Bihar, India

बिहार में 18 अप्रैल तक स्कूल बंद, 7 बजे शाम तक ही खुलेंगे दुकानें

बिहार में कोरोना को लेकर सरकार ने सख्ती अपनाई है. राज्य में स्कूल को बंद कर दिया है और दुकानों को 7 बजे तक खोलने के आदेश दिए हैं.

Written by:Sandip
Published: April 09, 2021 01:57:27 Bihar, India

कोरोना वायरस का संक्रमण बिहार में भी तेजी से फैल रहा है. इस वजह से सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य के सभी स्कूलों को 18 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है. पहले आदेश के मुताबिक, 5 अप्रैल से 11 अप्रैल तक स्कूल बंद किए गए थे. लेकिन अब एक हफ्ते के लिए इस आदेश को बढ़ा दिया गया है.

वहीं, बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कड़े फैसले लिए गए हैं. आदेश के अनुसार राज्य में शाम सात बजे के बाद स्कूल नहीं खुलेंगे.

यह भी पढ़ेंः यूपी सरकार का कोरोना पर बड़ा फैसला, जान लें सरकारी और प्राइवेट कार्यालय के लिए क्या हैं आदेश

यह भी पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण बंद किए गए दिल्ली में सभी स्कूल

सीएम ने कोरोना को लेकर शुक्रवार को अहम बैठक बुलाई, जिसमें फैसला लिया गया है कि 30 अप्रैल तक दुकानें शाम सात बजे तक ही खुलेंगी. हालांकि, सरकार ने लॉकडाउन नहीं लगाने की बात कही है लेकिन राज्य में सख्ती बढ़ा दी गई है.

आदेश के मुताबिक, सरकार दफ्तरों में 35 प्रतिशत कर्मचारी की अनुमति दी गई है. वहीं, रेस्तरां, ढाबे और होटलों में 25 प्रतिशत ही लोगों की बैठने की अनुमति होगी. वहीं, सिनेमा हॉल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट 50 फीसद उपस्थिति के साथ ही चलाए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः SSC CHSL Admit Card 2020 हुआ जारी, जानें डाउनलोड करने का आसान तरीका

इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया कर्मियों के टीकाकरण का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि मीडिय रिपोटर्स यहां-वहां जाते हैं और न्यूज को कवर करते हैं वह पहली पंक्ति में ही आते हैं इसलिए हर आयु के पत्रकारों का वैक्सीनेशन होना चाहिए.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved